Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Mahatma Gandhi की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे PM Modi

Mahatma Gandhi की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे PM Modi

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)  की आज 75वीं पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय […]

Pm modi
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2023 11:13:45 IST
नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)  की आज 75वीं पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी राजघाट पर जाकर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर उनको श्रद्धांजलि दी।

अमित शाह ने किया याद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर महात्मा गांधी को याद किया है। उन्होंने बापू की 75वीं पुण्यतिथि पर लिखा है कि स्वदेशी और स्वावलंबन के मार्ग पर चलकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। आजादी के अमृतकाल में पूज्य बापू के स्वच्छता, स्वदेशी और स्वभाषा के विचारों को अपनाकर उन पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

राजनाथ सिंह ने किया नमन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें नमन करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। विश्व शांति और भारत की प्रगति का जो मार्ग बापू ने दिखाया वह आज भी काफी प्रासंगिक है। उनकी प्रेरणा से ही आज एक नए और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण प्रगति पर है।