Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Rajasthan Crime: इनामी हत्यारा राजू फौजी गिरफ्तार, लंबे तलाश के बाद आया पुलिस के हत्थे

Rajasthan Crime: इनामी हत्यारा राजू फौजी गिरफ्तार, लंबे तलाश के बाद आया पुलिस के हत्थे

Rajasthan Crime News राजस्थान: Rajasthan Crime राजस्थान के भीलवाड़ा में 2 पुलिस कांस्टेबल का हत्यारा राजू फौजी पुलिस के गिरफ्त में आ गया. इस हत्यारे को पकड़ने के लिए 1 लाख का इनाम रखा गया था. और आज पुलिस को काफी लंबे तलाश के बाद राजू फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया. बाइक पर सवार […]

Raju Fauji arrested
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2021 16:18:25 IST

Rajasthan Crime News

राजस्थान: Rajasthan Crime राजस्थान के भीलवाड़ा में 2 पुलिस कांस्टेबल का हत्यारा राजू फौजी पुलिस के गिरफ्त में आ गया. इस हत्यारे को पकड़ने के लिए 1 लाख का इनाम रखा गया था. और आज पुलिस को काफी लंबे तलाश के बाद राजू फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया. बाइक पर सवार राजू ने पुलिस को देखा तो डर से उसने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी जब गोली चलाई तो राजू घायल हो गया. फौरन ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. मौके पर पुलिस ने हत्यारे को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया.

घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा

पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी राजू बनाड़ थाने के खोखरिया गांव में कहीं छुपा हुआ है. सूचना पाकर जोधपुर पुलिस और अजमेर रेंज की स्पेशल टीम ने उस इलाके की घेराबंदी कर ली. जब इसकी सूचना राजू को मिली उसने बाइक से भागने की कोशिश की. पुलिस ने पहले से ही उस इलाके को घेर रखा था. भागने के दौरान उसने पुलिस को देखा तो उसपर गोली चला दी. जब पुलिस ने जवाबी गोली चलाई तो आरोपी घायल हो गया. मौके पर ही अस्पताल भेजा गया. गिरफ्तारी के बाद राजू के पास से 1 पिस्तौल बरामद हुई है.

फौजी बना हत्यारा

राजू चौधरी जोधपुर जिले का धवा गांव का रहने वाला है. राजू सीआरपीएफ का जवान था. ढ़ेर सारे पैसे पाने की लालच में उसने सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ तस्करी करने लग गया. जोधपुर के आसपास और राजस्थान में अपनी गैंग बनाना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें :-

Ludhiana Court Blast : लुधियाना ब्लास्ट में मारा गया संदिग्ध आरोपी गंगनदीप कौन है?

Experts Alert On Omicron तीन हफ्ते में देश में नए वैरिएंट की संख्या 1000 तक पहुंचने के आसार

 

Tags