Inkhabar
  • होम
  • top news
  • प्रयागराज: एक ही परिवार के पांच लोगों की गला रेतकर हत्या, इलाके में हड़कंप

प्रयागराज: एक ही परिवार के पांच लोगों की गला रेतकर हत्या, इलाके में हड़कंप

प्रयागराज: लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिलें में एक ही परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. ये सनसनीखेज वारदात नवाबगंज इलाकें में घटित हुई है. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला […]

प्रयागराज
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2022 10:44:30 IST

प्रयागराज:

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिलें में एक ही परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. ये सनसनीखेज वारदात नवाबगंज इलाकें में घटित हुई है. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में पत्नी-पत्नी और उनकी तीन बेटियां शामिल है. सभी शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पूरी घटना

इस सनसनी फैलाने वाले हत्याकांड में मरने वालों में राहुल तिवारी (42), प्रीति तिवारी (38), तीन बच्चे पीहू (8), माही (12), कोतू (5) शामिल है. जानकारी के मुताबिक मरने वाला परिवार मूलत: कौशांबी जिले के सिराथू का रहने वाला था. मृतक परिवार ने कुछ समय पहले ही खागलपुर गांव में एक किराए के कमरे में रहना शुरू किया था।

एक ही कमरे में मिले सभी शव

इस पूरी घटना के सभी पहलुओं पर पुलिस ने बारीकी से जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि मरने वाले सभी पांच लोगों का शव एक ही कमरे से बरामद हुआ है. जिसमें पत्नी और तीन बच्चे का शव क्षत-विक्षत हालात में बेड पर था और पति का शव फांसी के फंदे पर लटका था. अशंका जताई जा रही है कि इस हत्याकांड में आरोपियों ने मौत को सुसाइड दिखाने की कोशिश की है।

 

यह भी पढ़ें:

स्कूल में एक भी कोरोना केस मिले तो फौरन बंद करें, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस