Inkhabar
  • होम
  • top news
  • लंदन में बोले राहुल गांधी- ‘BJP ने पूरे देश में छिड़का केरोसिन, बस एक चिंगारी और…’

लंदन में बोले राहुल गांधी- ‘BJP ने पूरे देश में छिड़का केरोसिन, बस एक चिंगारी और…’

आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन: नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय ब्रिटेन में है. जहां उन्होंने शुक्रवार को लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर वार किया। केंद्र सरकार पर बोला हमला कांग्रेस नेता राहुल […]

राहुल गांधी
inkhbar News
  • Last Updated: May 21, 2022 11:58:22 IST

आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन:

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय ब्रिटेन में है. जहां उन्होंने शुक्रवार को लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर वार किया।

केंद्र सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस नेता राहुल ने इस दौरान केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। राहुल ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके (आरएसएस) के लिए भारत एक सोने की चिड़िया है। जिसमें कर्मों के आधार पर लोगों का हिस्सा बांटना चाहते हैं. राहुल ने कहा कि इस हिस्सेदारी में दलितों के लिए कोई स्थान नहीं है।

ध्रुवीकरण और मीडिया हार की वजह

राहुल गांधी ने आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन में कहा कि चुनावों में कांग्रेस की हार की बड़ी वजह ध्रुवीकरण और सत्ता का मीडिया पर नियंत्रण है। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने लोगों के बीच अपनी पैठ बना ली है। अब कांग्रेस और विपक्षी दलों को भी ऐसा ही करना होगा। जो 60-70% लोग बीजेपी को को वोट नहीं करते है, उन्हें हमे एकजुट करना होगा।

बीजेपी ने पूरे देश में छिड़का केरोसिन

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार और आरएसएस भारत को एक भूगोल की तरह देखते हैं। लेकिन मेरे और कांग्रेस के लिए देश लोगों से बनता है। राहुल ने जोर देकर कहा कि भारत में इस वक्त अच्छे हालात नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पूरे देश में केरोसिन छिड़क दिया है। अब बस एक चिंगारी से पूरे देश में आग भड़क सकती है।

किसी की नहीं सुनते प्रधानमंत्री मोदी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि भारत में इस वक्त राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच संवाद की कमी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसी की सुनते नहीं है। राहुल ने कहा कि कुछ अफसरों ने उन्हें बताया कि विदेश विभाग के में भी काफी बदलाव आ चुका है। उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार किसी भी विपक्षी नेता की सुनती नहीं है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल