Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Rajasthan 12th Arts Result: आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

Rajasthan 12th Arts Result: आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

जयपुर: राजस्थान बोर्ड के 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों का रिजल्ट जारी हो चुका है. छात्र RBSE की वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारी भरकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें, 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में लगभग 7 लाख लड़के और लड़कियां शामिल हुए थे.हालांकि अब तक टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2023 16:11:49 IST

जयपुर: राजस्थान बोर्ड के 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों का रिजल्ट जारी हो चुका है. छात्र RBSE की वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारी भरकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें, 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में लगभग 7 लाख लड़के और लड़कियां शामिल हुए थे.हालांकि अब तक टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की गई है.

आगे निकली छात्राएं

राजस्थान बोर्ड ने 12वीं कला वर्ग के नतीजे सामने हैं. राजस्थान की लड़कियों ने इंटर आर्ट्स स्ट्रीम में बाजी मारी है. इन परीक्षाओं में कुल 94.06 फीसदी लड़कियां पास हुईं हैं और 90.65 फीसदी लड़के सफल हो पाए हैं. फर्स्ट डिवीजन से भी लड़कियां ही आगे निकली हैं. जहां फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाली लड़कियों की संख्या कुल 1 लाख 90 हजार रही वहीं लड़कों की संख्या इससे 40 हजार कम 1 लाख 50 हजार रही है.

 

 

कैसे चेक करें परिणाम

 

राजस्थान बोर्ड के 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बेहद सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा. छात्र बिना इंटरनेट के भी नतीजे देख सकते हैं. मोबाइल फोन के मैसेज बाॅक्स में कला वर्ग के छात्र RJ12 टाइप करें फिर स्पेस देकर रोल नंबर टाइप करें और 5676750 पर भेज दें. आपके फ़ोन में आपका स्कोरकार्ड नज़र आ जाएगा. 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के साथ वरिष्ठ उपाध्याय के भी परिणाम सामने आए हैं. इस दौरान कुल 84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

कुल छात्रों की बात करें तो राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में 705415 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से 651484 पास हुए हैं. कुल पास प्रतिशत 92.35 फीसदी दर्ज़ किया गया है.

New Parliament: जानिए नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर क्या कहता है भारत का संविधान