Inkhabar
  • होम
  • top news
  • राजस्थान : जालौर में बड़ा हादसा, कार-ट्रेलर की टक्कर, 5 की मौत

राजस्थान : जालौर में बड़ा हादसा, कार-ट्रेलर की टक्कर, 5 की मौत

जालौर : राजस्थान के जालौर से बड़ी सड़क दुर्घटना की जानकारी सामने आ रही है. इस हादसे के बारे में एसएचओ निरंजन प्रताप सिंह ने सूचना दी है. प्रताप सिंह ने बतया, “हमें कल रात एक कार और ट्रेलर के बीच सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी जिसमें 5 लोगों की मृत्यु हुई. हमने ट्रेलर […]

rajasthan jalaur accident
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2022 12:19:45 IST

जालौर : राजस्थान के जालौर से बड़ी सड़क दुर्घटना की जानकारी सामने आ रही है. इस हादसे के बारे में एसएचओ निरंजन प्रताप सिंह ने सूचना दी है. प्रताप सिंह ने बतया, “हमें कल रात एक कार और ट्रेलर के बीच सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी जिसमें 5 लोगों की मृत्यु हुई. हमने ट्रेलर को बरामद किया है और उसके चालक को हिरासत में लिया है। परिवार द्वारा शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

 

पांच लोगों की दर्दनाक मौत

यह घटना राजस्थान के जालोर जिले में सोमवार देर रात घटी. जब तखतगढ़-आहोर मार्ग में भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ग्रेनाइट से भरे हुए ट्रेलर में पीछे से कार के घुस जाने पर ये हादसा हुआ. इस भीषण हादसे का शिकार हुए सभी लोगों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां जल्द ही सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. सभी मृतकों के परिजनों ने इस मामले में मुआवजे देने और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की हैं. बहरहाल स्थानीय पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी है.

ग्रेनाइट से भरा था ट्रेलर

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 325 पर तखतगढ़-आहोर के बीच हुआ. जहां सेदरिया प्याऊ के पास देर रात एक कार आगे चल रहे ट्रेलर में से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि यह कार सीधे ट्रेलर में जा घुंसी. जहां हादसे का शिकार हुआ ये ट्रेलर ग्रेनाइट से भरा हुआ था. हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर निशांत जैन और पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल तुरंत मौके पर पहुंचे.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें