Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Punjab Election Result 2022 : पंजाब आप के समर्थक ने बेटे को बनाया नन्हा केजरीवाल

Punjab Election Result 2022 : पंजाब आप के समर्थक ने बेटे को बनाया नन्हा केजरीवाल

Punjab Election Result 2022  नई दिल्ली, Punjab Election Result 2022  पंजाब में आगे आती पार्टी आम आदमी पार्टी अब शुरुआती रुझानों में 89 सीटों पर अब जीतती नज़र आ रही हैं. अब दफ्तरों में जश्न शुरू हो चुके हैं. इसी बीच नन्हे केजरीवाल की भी तस्वीर सामने आ रही है. जिसे पंजाब में आप के […]

Punjab Election Result 2022 :
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2022 11:49:13 IST

Punjab Election Result 2022 

नई दिल्ली, Punjab Election Result 2022  पंजाब में आगे आती पार्टी आम आदमी पार्टी अब शुरुआती रुझानों में 89 सीटों पर अब जीतती नज़र आ रही हैं. अब दफ्तरों में जश्न शुरू हो चुके हैं. इसी बीच नन्हे केजरीवाल की भी तस्वीर सामने आ रही है. जिसे पंजाब में आप के समर्थक ने साझा किया है.

सामने आये पंजाब की सभी 117 सीटों के रुझान

आप के नाम कुल 89 सीटें सामने इसके अलावा कांग्रेस के 13 सीटें सामने आ रही है. वहीँ अकाली दल के खाते में 9 सीटें आने की खबर है. वहीं अन्य के कहते में केवल 1 सीट ही आ पाई है. बीजेपी की बात करें तो यहां केवल 5 सीटों भाजपा का बोलबाला रहा.

सामने आया वीडियो

आम आदमी पार्टी अब अपना जश्न मनाती दिख रही है. इस दौरान जो वीडियो सामने आ रहा है उसमें आप के समर्थक ने अपने छोटे से बेटे को केजरीवाल बना दिया है. जनता को धन्यवाद कहने के लिए ऐसा किया गया है. इस वीडियो को देख कर आप आम आदमी पार्टी के समर्थकों के बीच उनका समर्थन देख सकते हैं.

साल 2022 में हो रहे पांच राज्यों के चुनावों में उत्तरप्रदेश के बाद पंजाब के नतीजों पर सभी की नज़र तिकी हुई है. इसके पीछे कई कारण हैं. इस किसान आंदोलन, कांग्रेस की अंदरूनी उठापटक से लेकर आम आदमी पार्टी के पंजाब में जमते पैरों ने पंजाब की सियासी भट्टी को इस साल काफी गर्म रखा.

इस चुनाव की अहम् बातें

बनते बिगड़ते समीकरणों के कारण भी पंजाब की राजनीती इस समय काफी ख़ास है. सबसे ज़्यादा रोचक मानें जाने वाले प्रदेश उत्तरप्रदेश के चुनावों के बाद सभी नज़रे पंजाब के नतीजों को देख रही है. पिछले चुनावों में कांग्रेस को 10 वर्षों के बाद सत्ता का स्वाद चखने को मिला. जहां कांग्रेस के बाद बाकि पार्टियों को पीछे धकेलते हुए पंजाब की विधानसभा में विपक्ष के तौर पर आम आदमी पार्टी उभरी. इसे एक उपलब्धि के तौर पर ही देखा गया. क्योंकि अब तक जैसे राजनितिक इतिहास पंजाब का रहा उसने किसी और पार्टी को अपने विधानी रण में जगह नहीं दी.

यह भी पढ़ें:

UP Election 2022: बनारस ईवीएम विवाद पर ओपी राजभर बोले- डीएम कमिश्नर को हटाने के बाद ही होने देंगे मतगणना