Inkhabar
  • होम
  • top news
  • हिजाब विवाद: अलकायदा चीफ के वीडियो पर कर्नाटक में घमासान, मुख्यमंत्री बोम्मई ने जांच के आदेश दिए

हिजाब विवाद: अलकायदा चीफ के वीडियो पर कर्नाटक में घमासान, मुख्यमंत्री बोम्मई ने जांच के आदेश दिए

बैंगलोर, हिजाब विवाद पर अल कायदा के प्रमुख अल-जवाहिरी (Al-Zawahiri) का वीडियो वायरल होने के बाद गुरूवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने बड़ा फैसला लिया है. बोम्मई ने राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को वायरल वीडियो क्लिप की जांच करने के लिए कहा है। पहले भी काम करती रही है ये […]

अलकायदा चीफ के वीडियो पर कर्नाटक में घमासान, मुख्यमंत्री बोम्मई ने जांच के आदेश दिए
inkhbar News
  • Last Updated: April 8, 2022 10:22:40 IST

बैंगलोर, हिजाब विवाद पर अल कायदा के प्रमुख अल-जवाहिरी (Al-Zawahiri) का वीडियो वायरल होने के बाद गुरूवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने बड़ा फैसला लिया है. बोम्मई ने राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को वायरल वीडियो क्लिप की जांच करने के लिए कहा है।

पहले भी काम करती रही है ये ताकते

मुख्यमंत्री बोम्मई ने आगे कहा कि राज्य और राष्ट्र के नियम-कानूनों के विरूद्ध मुद्दो को उठाकर जनता में अशांति पैदा करने के उद्देश्य से ऐसी ताकते पहले भी काम करती रही है. उन्होंने कहा कि अल कायदा (Al Qaeda) प्रमुख अल जवाहिरी की वीडियो क्लिप भी उसी का एक हिस्सा है।

प्रशंसा से हैरान नहीं

हिजाब पहनने के अपने अधिकार का कक्षा के अंदर बचाव करने वाली छात्रा मुस्कान की अलकायदा चीफ अयमान अल-जवाहिरी द्वारा प्रशंसा करने पर मुख्यमंत्री बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने कहा कि वो इस प्रशंसा से बिल्कुल भी हैरान नहीं है।

सिद्धारमैया ने साधा निशाना

मुख्यमंत्री बोम्मई ने विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को उनके उस बयान पर आड़े हाथों लिया, जिसमें सिद्धारमैया ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) ने जवाहिरी के वीडियों के साथ छेड़छाड़ की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अलकायदा का नाम इस विवाद में आने के बाद सिद्धारमैया बेचैन क्यों हो गए है. ये मूल प्रश्न है कि अगर अलकायदा का नाम इसमें आता है तो उन्हें दिक्कत क्या है?

मुस्कान के परिवार ने संबंधो से किया इंकार

गौरतलब है कि अल कायदा चीफ का बयान आने के बाद मुस्कान के परिवार ने अल कायदा के साथ किसी संबंध से इंकार किया है. लड़की के पिता मोहम्मद हुसैन ने कहा कि इस पूरे विवाद से मुस्कान और हमारे परिवार को दूर रखा जाए. उन्होंने कहा कि वे किसी आतंकवादी संगठन के प्रशंसा के शब्द नहीं चाहते है।

 

यह भी पढ़ें:

Imran Khan Attacks Opposition: इमरान ने विपक्ष पर किया करारा हमला, कहा-‘पता नहीं इन्हें क्या हुआ’

Indian Couple Kissing Live in IPL 2022 कैमरामैन का फिर दिखा जादू, फैंस बोले मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है!