Inkhabar
  • होम
  • top news
  • सीरिया में Russia का हवाई हमला, 2 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत

सीरिया में Russia का हवाई हमला, 2 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत

नई दिल्ली: आंतरिक कलह का सामना कर रहे रूस ने सीरिया पर बड़ा हमला किया है. इस हवाई हमले में 13 लोगों की मौत हो गई है जिसमें से 2 बच्चे बताए जा रहे हैं. ये हमला उत्तर पश्चिम सीरिया के उस इलाके में किया गया था जहां विद्रोहियों का कब्ज़ा था. इस हवाई हमले […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2023 06:33:35 IST

नई दिल्ली: आंतरिक कलह का सामना कर रहे रूस ने सीरिया पर बड़ा हमला किया है. इस हवाई हमले में 13 लोगों की मौत हो गई है जिसमें से 2 बच्चे बताए जा रहे हैं. ये हमला उत्तर पश्चिम सीरिया के उस इलाके में किया गया था जहां विद्रोहियों का कब्ज़ा था. इस हवाई हमले के बाद 13 लोगों की मौत हो गई है जिसकी पुष्टि AFP ने भी की है.

सब्जी और फल बाजार को बनाया निशाना

AFP के अनुसार सीरिया के विद्रोही-नियंत्रित उत्तर-पश्चिमी इदलिब प्रांत में स्थित एक शहर पर रूसी लड़ाकू विमानों ने हमला किया है. इन विमानों ने यहां बमबारी की जिसके बाद कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. ये हमला रविवार को अल-शुघुर शहर पर किया गया जहां फल और सब्जी बाजार को लड़ाकू विमान ने अपना लक्ष्य बनाया. प्रत्यक्षदर्शी ने एक समाचार चैनल को बताया कि “मिसाइल में इतना दबाव औ धार थी कि पास में भीड़ भरे बाजार भी प्रभावित हो गया।

फर्श पर बिखरा खून…

26 वर्षीय स्थानीय पत्रकार अहमद राहल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि हमले के तीस मिनट बाद जब वह उस स्थान पर गए तो उन्होंने जमीन पर टमाटर की गाड़ियां और फर्श पर खून देखा. मुस्लिम बहुत देश में इस समय ईद अल-अधा की तैयारियां चल रही हैं जिसके ठीक पहले इस तरह के हमले से पूरा इलाका दहल गया है. इलाके में हवाई हमलों का ये दूसरा दिन है जहां बीते चार दिनों में तोपखाने की गोलीबारी भी हुई. सिविल डिफेंस द्वारा इस बात की जानकारी दी है कि उत्तर-पश्चिमी सीरिया में रविवार को हुआ हमला अब तक का सबसे घातक हमला है. बीते कुछ महीनों की बात करें तो रूसी सेना के आक्रामकता हवाई हमलों से पूरे इलाके में दहशत है.

 

गौरतलब है कि शनिवार रात रूस वैगनर ग्रुप ने रूसी सरकार से बगावत कर ली थी. हालांकि रूस में खड़ा हुआ ये संकट कुछ ही घंटों में टल गया है। बगावत के 12 घंटे के अंदर वैगनर ग्रुप ने सरकार के साथ समझौता कर लिया है। इसके पीछे बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको की बड़ी भूमिका बताई जा रही है। उनके कहने पर ही प्रिगोझिन के तेवर ढीले पड़ गए और मॉस्को पर उनके हमला करने की योजना को वापस ले लिया है।