Inkhabar
  • होम
  • top news
  • सऊदी अरब ने किया तब्लीगी जमात को बैन, बताया ‘आतंकवाद का दरवाजा’ और ‘समाज के लिए खतरा’

सऊदी अरब ने किया तब्लीगी जमात को बैन, बताया ‘आतंकवाद का दरवाजा’ और ‘समाज के लिए खतरा’

सऊदी अरब : Saudi Arabसऊदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए तब्लीगी जमात को बैन कर दिया है। सरकार ने इस कदम को उठाने का मकसद आतंकवाद बताया है सऊदी मंत्रालय की और से इस्लामिक मंत्री डॉक्टर अब्दुल लतीफ अल शेख ने मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए कहा जमात अब धर्म पर ना […]

सऊदी अरब ने किया तब्लीगी जमात को बैन, बताया ‘आतंकवाद का दरवाजा’ और ‘समाज के लिए खतरा’
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2021 13:57:12 IST

सऊदी अरब : Saudi Arabसऊदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए तब्लीगी जमात को बैन कर दिया है। सरकार ने इस कदम को उठाने का मकसद आतंकवाद बताया है सऊदी मंत्रालय की और से इस्लामिक मंत्री डॉक्टर अब्दुल लतीफ अल शेख ने मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए कहा जमात अब धर्म पर ना हो कर अपना रास्ता भटक गया है एक के बाद एक ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा की आतंकवाद और जमात को अगर एक जैसा देखा जाता है तो ना केवल हमारे देश को खतरा है बल्कि दुनिया भर के लिए भी खतरा बन सकता है उन्होंने कहा की सऊदी सरकार किसी भी तरह नर्मी नहीं बरतेगी। इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता ही की तब्लीगी जमात के दुनिया भर 350 से 400 मिलियन सदस्य हैं जो ना केवल धर्म की तरफ ध्यान खींचते है बल्कि राजनीति में भी अपना कदम बढ़ा रहे है याद रहे हिंदुस्तान में मौलाना मुहम्मद इलियास ने साल 1926 में जमात का स्वरूप तैयार किया। पिछले साल लॉकडाउन में दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह में जमात पर उंगली उठाई जा चुकी है तब्लीगी जमात को धर्म का प्रचार प्रसार के लिए मना जाता रहा है लेकिन सऊदी अरब के इस फैसला के बाद दुनिया भर में इस पर एहम फैसला किए जा सकते

यह भी पढ़े :

Petrol Diesel Price Today 11 December 2021 महानगरों में पेट्रोल व डीजल के दाम कुछ इस प्रकार

पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट में सेंध, भारत ने बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला ट्वीट

 

Tags