Inkhabar
  • होम
  • top news
  • श्रीलंका :15 जुलाई तक स्कूल बंद, नहीं खुलेंगी 4 स्टेट यूनिवर्सिटी भी

श्रीलंका :15 जुलाई तक स्कूल बंद, नहीं खुलेंगी 4 स्टेट यूनिवर्सिटी भी

नई दिल्ली, श्रीलंका के लिए आज यानी शनिवार की दोपहर काफी उथल पुथल से भरी रही. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन में धाबा बोल दिया है. इस हल्लाबोल की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. वहीं रक्षा सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति राजपक्षे को इस दौरान […]

Srilanka crisis protest president house
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2022 17:25:24 IST

नई दिल्ली, श्रीलंका के लिए आज यानी शनिवार की दोपहर काफी उथल पुथल से भरी रही. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन में धाबा बोल दिया है. इस हल्लाबोल की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. वहीं रक्षा सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति राजपक्षे को इस दौरान उनके सरकारी आवास से निकाल लिया गया है. इसी उठापठक के बीच अब श्रीलंका में लगभग एक हफ्ते तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस दौरान 4 स्टेट यूनिवर्सिटी भी
अस्थाई रूप से बंद रहेंगी.

राष्ट्रपति भवन छोड़ भागे राजपक्षे

श्रीलंका में आज केंद्र सरकार की नीतियों से नाराज लोग देशभर में विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि कोलंबो में स्थित राष्ट्रपति आवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया है। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपनी जान बचाकर आवास छोड़कर भाग गए हैं। इस बीच स्कूली छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है.

राष्ट्रपति आवास में जमकर तोड़फोड़

जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति आवास में जमकर तोड़फोड़ की है। दोपहर में ही उन्होंने राष्ट्रपति आवास को चारो तरफ से घेर लिया था। जिसके बाद राष्ट्रपति गोटबाया को जान बचाकर भागना पड़ा। मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबिक हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को सत्ता से हटाने के लिए शुक्रवार को कोलंबो में प्रवेश किया था।

प्रधानमंत्री महिंद्रा भी परिवार सहित भागे थे

बता दें कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पूरी परिवार के साथ भाग गए थे। प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ ने कोलंबो में राजपक्षे के सरकारी आवास को घेर लिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास को आग के हवाले भी कर दिया था।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया