Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Wrestlers Protest: पॉक्सो एक्ट के तहत यौन शोषण मामले में बृजभूषण पर दूसरी FIR दर्ज़

Wrestlers Protest: पॉक्सो एक्ट के तहत यौन शोषण मामले में बृजभूषण पर दूसरी FIR दर्ज़

नई दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अब दूसरी FIR भी दर्ज़ कर ली गई है. बृजभूषण सिंह के खिलाफ नाबालिग के आरोपों को लेकर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया गया है. उनपर यौन उत्पीड़न के आरोप थे जिसके तहत अब दूसरी FIR दर्ज़ की गई है. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 28, 2023 22:43:53 IST

नई दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अब दूसरी FIR भी दर्ज़ कर ली गई है. बृजभूषण सिंह के खिलाफ नाबालिग के आरोपों को लेकर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया गया है. उनपर यौन उत्पीड़न के आरोप थे जिसके तहत अब दूसरी FIR दर्ज़ की गई है. ये FIR भी दिल्ली पुलिस के कनॉट प्लेस थाने में दर्ज़ की गई है.

आज ही दर्ज़ हुई पहली FIR

पहली प्राथमिकी एक नाबालिग पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जो POCSO अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत विनय के अपमान से संबंधित है. दूसरी प्राथमिकी अन्य, वयस्क शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई शिकायतों की व्यापक जांच करने के लिए शील भंग से संबंधित संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई है. अब कनॉट प्लेस थाने में महिला पहलवानों की डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत पर दो प्राथमिकी दर्ज की गई है.

सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर भाषण दे रहे पहलवानों की तरफ से बड़ा बयान आया है। पहलवानों ने कहा है कि हमें किसी कमेटी पर भरोसा नहीं है। दरअसल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर में पहलवानों का प्रदर्शन चल रहा है। इसी बीच प्रोटेस्ट कर रहे पहलवानों की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हमें किसी भी कमेटी पर भरोसा नहीं है। हम सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा कर रहे हैं।

पहलवानों ने दी प्रतिक्रिया

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इसके बाद पहलवानों की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि ये जीत की ओर ये हमारा पहला कदम है।

यह भी पढ़ें-

Delhi: खेल के लिए ठीक नहीं है पहलवानों का विरोध- IOA की अध्यक्ष पीटी उषा

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Tags