Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Jersey Film Promotion: रियलिटी शो में शाहिद कपूर हुए भावुक, सब लोग देखकर हो गए हैरान

Jersey Film Promotion: रियलिटी शो में शाहिद कपूर हुए भावुक, सब लोग देखकर हो गए हैरान

Shahid Kapoor  नई दिल्ली: Jersey Film Promotion शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर(Mrinal Thakur) अपनी आने वाली फिल्म जर्सी फिल्म की प्रमोशन(Jersey Film Promotion) के लिए सा रे गए मा पा रियलिटी शो में पहुंचे। जहाँ शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक कंटेस्टेंट का गाना सुनकर भावुक हो गए, और उस कंटेस्टेंट का ऑटोग्राफ लेने […]

Jersey Film Promotion
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2021 10:30:03 IST

Shahid Kapoor 

नई दिल्ली: Jersey Film Promotion शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर(Mrinal Thakur) अपनी आने वाली फिल्म जर्सी फिल्म की प्रमोशन(Jersey Film Promotion) के लिए सा रे गए मा पा रियलिटी शो में पहुंचे। जहाँ शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक कंटेस्टेंट का गाना सुनकर भावुक हो गए, और उस कंटेस्टेंट का ऑटोग्राफ लेने स्टेज पर गए।

शाहिद कपूर रियलिटी शो में हुए भावुक

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर(Mrinal Thakur) सिंगिंग रियलिटी शो(Singing Reality Show) में अपनी आने वाली फिल्म जर्सी के प्रमोशन(Jersey Film Promotion) के लिए गए। वहां उन्होंने बहुत मजे भी किए. सभी कंटेस्टेंट्स के गाने उन्हें काफी अच्छे लगे. लेकिन एक कंटेस्टेंट्स का गाना सुनकर। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टेज पर ही भावुक हो गए।

दरअसल, सचिन का गाना सुनकर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बेहद भावुक हो गए। सचिन को ‘इक कुड़ी’ की परफॉर्मेंस को सुनने के बाद, शाहिद(Shahid) ने उन्हें ऑटोग्राफ वाली शर्ट गिफ्ट के रूप में दी। बाद में, स्टेज पर जा के सचिन से हाथों पर ऑटोग्राफ लिए और कहा कि तुम अब स्टार हो। सिंगिंग रियलिटी शो(Singing Reality Show) में अपकमिंग एपिसोड में टॉप 12 कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आएंगे।

मृणाल ठाकुर लाज के गाने का हिस्सा बनने जा रहीं

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर अन्य कंटेस्टेंट की परफॉरमेंस को भी देखकर बहुत खुश हुए। लाज ने ‘कबीर सिंह ‘(Kabir Singh) फिल्म का गाना ‘बेख़याली’ गाए। जिसके बाद शाहिद कपूर ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दी। उन्होंने (शाहिद) लाज के लिए कहा कि आप शानदार है। आपने बहुत अच्छा गाया।

आपकी परफॉरमेंस बहुत अच्छी है। इससे पहले मैंने किसी मंच पर इससे अच्छा परफॉरमेंस नहीं देखा। मैं(शाहिद कपूर) आपका परफॉरमेंस कभी नहीं भूलूंगा। तो वहीँ मृणाल(Mrinal) ने भी लाज की तारीफ़ में कहा कि मैं सच में चाहती हूं आप अपना पहला गाना बहुत जल्द लांच करें और उस गाने का मैं हिस्सा बनूं।

यह भी पढ़ें :

Taliban Detains Kabul Media : तालिबान ने काबुल में मीडिय मालिक को हिरासत में लिया

Kanpur will Get the Gift of Metro Tomorrow : कानपुर को कल मिलेगी मेट्रो की सौगात, पीएम करेंगे 12,600 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

 

Tags