नई दिल्ली: Corona Positive साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर महेश बाबू कोरोना से संक्रमित हो गए है. महेश बाबू ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी आज सोशल मीडिया के जरिए साझा किया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से खास अपील भी किया. अब तक बहुत सारे स्टार्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके है.
इंस्टाग्राम पर महेश बाबू ने एक नोट लिखा जिसमें उनहोंने बताया कि उनका कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें वो पॉजिटिव आए. आगे उन्होंने लिखा कि सभी आवश्यक सावधानी को बरतने के बावजूद भी वो कोरोना की चपेट में आ गए है. मैंने खुद को होम क्वारन्टीन कर लिया है और इसके साथ ही कोरोना के सभी मेडिकल गाइडलाइंस का पालन कर रहा हूं. मुझसे जितने लोग भी मिल चुके है उनसे मेरी अपील है की आप जा कर कोरोना टेस्ट कराए. और जो लोग अब तक वैक्सीन नहीं लगवाए है वो वैक्सीन ले लें. मै आपलोग से अपील करता हूं कि ‘कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें और सुरक्षित रहे’.