Inkhabar
  • होम
  • top news
  • श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा : घर छोड़ भागे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, PM ने बुलाई आपात बैठक

श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा : घर छोड़ भागे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, PM ने बुलाई आपात बैठक

नई दिल्ली, श्रीलंका का आर्थिक संकट अब सरकार के लिए बवाल बन गया है. अपने दायित्वों को पूरी तरह से निभाने में नाकाम रही सरकार पर वहाँ के नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा है. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी शनिवार को राष्ट्रपति भवन में पहुंच गये और जमकर […]

Srilanka President Crisis Gotabaya Rajapakse ran away from home
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2022 16:09:17 IST

नई दिल्ली, श्रीलंका का आर्थिक संकट अब सरकार के लिए बवाल बन गया है. अपने दायित्वों को पूरी तरह से निभाने में नाकाम रही सरकार पर वहाँ के नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा है. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी शनिवार को राष्ट्रपति भवन में पहुंच गये और जमकर हंगामा किया. गोटबाया राजपक्षे को राष्ट्रपति भवन छोड़कर भागना पड़ा है.

पीएम ने बुलाई आपात बैठक

दूसरी ओर, श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने स्थिति को देखते हुए त्वरित समाधान के लिए पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने स्पीकर से स्थिति संभालने के लिए संसद सत्र बुलाने की अपील की है. बता दें, श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) के 16 सांसदों ने एक पत्र में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से तत्काल इस्तीफा देने की मांग भी की है. अब देखना ये है कि इस बैठक में क्या निर्णय लिया जाता है.

 

राष्ट्रपति आवास में जमकर तोड़फोड़

जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति आवास में जमकर तोड़फोड़ की है। दोपहर में ही उन्होंने राष्ट्रपति आवास को चारो तरफ से घेर लिया था। जिसके बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को जान बचाकर भागना पड़ा। मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबिक हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को सत्ता से हटाने के लिए शुक्रवार को कोलंबो में प्रवेश किया था।

प्रधानमंत्री महिंद्रा भी परिवार सहित भागे थे

बता दें कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पूरे परिवार के साथ भाग गए थे। प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ ने कोलंबो में राजपक्षे के सरकारी आवास को घेर लिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास को आग के हवाले भी कर दिया था।

इस्तीफे को लेकर विरोध-प्रदर्शन

गौरतलब है कि श्रीलंका में दिनों दिन गहराते आर्थिक संकट और राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर आज पूरे देश सरकार विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसे लेकर शुक्रवार को ही श्रीलंका में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया था। सेना को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस प्रमुख चंदना विक्रमरत्ने ने बताया कि राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार रात नौ बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया