Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Delhi: DDMA की बैठक में बड़ा फैसला, सोमवार से नाइट कर्फ्यू समेत खत्म हुए सभी प्रतिबंध

Delhi: DDMA की बैठक में बड़ा फैसला, सोमवार से नाइट कर्फ्यू समेत खत्म हुए सभी प्रतिबंध

Arvind Kejriwal  नई दिल्ली . Arvind Kejriwal राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलो में कमी देखी गई है. कम होते मामलो के बीच आज दिल्ली में DDMA की बैठक हुई. इस बैठक में सरकार ने कई अहम फैसले लिए है, जिसमें नाईट कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियों में ढील की बात कही गई है. ख़बरों […]

Arvind Kejriwal 
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2022 14:10:49 IST

Arvind Kejriwal 

नई दिल्ली . Arvind Kejriwal राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलो में कमी देखी गई है. कम होते मामलो के बीच आज दिल्ली में DDMA की बैठक हुई. इस बैठक में सरकार ने कई अहम फैसले लिए है, जिसमें नाईट कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियों में ढील की बात कही गई है.

ख़बरों के मुताबिक दिल्ली (Delhi) में सोमवार से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) समेत सभी प्रतिबंध (Restriction) हट गए हैं. वहीं स्कूलों में फिलहाल हाई ब्रिड तरीके से ही क्लासेज चलती रहेंगी. अगर कोरोना के मामले नियंत्रण में रहते हैं तो अप्रैल में स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में खुलेंगे. इसके साथ ही बिना मास्क के फाइन (Mask Fine) भी कम किया गया है. दिल्ली में बिना मास्क के फाइन 2000 से घटकर 500 हो गया है. ख़बरों के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने DDMA बैठक में कहा कि अब कोरोना नियंत्रण में है. अब दिल्ली में सब कुछ खुलना चाहिए.

दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 556 नए मामले

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 556 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 1.10 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान 6 मरीजों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Crisis: पुतिन का एलान-ए-जंग, रूस ने यूक्रेन पर कर दिया हमला