Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Mumbai : मेयर किशोरी पेडनेकर को जान से मारने की धमकी, भाजपा नेता पर मामला दर्ज

Mumbai : मेयर किशोरी पेडनेकर को जान से मारने की धमकी, भाजपा नेता पर मामला दर्ज

मुंबई.  Mumbai mayor  मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर को जान से मारने की धमकी मिली है. एक अज्ञात पत्र के द्वारा उन्हैं धमकाने की कोशिश की गई है. ज्ञात रहे कि यह पहला मौका नहीं है जब मेयर किशोरी पेडनेकर को जान से मारने की धमकी दी गई है. इससे पहले दिसंबर 2020 में भी […]

Mumbai mayor
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2021 13:51:44 IST

मुंबई.  Mumbai mayor  मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर को जान से मारने की धमकी मिली है. एक अज्ञात पत्र के द्वारा उन्हैं धमकाने की कोशिश की गई है. ज्ञात रहे कि यह पहला मौका नहीं है जब मेयर किशोरी पेडनेकर को जान से मारने की धमकी दी गई है. इससे पहले दिसंबर 2020 में भी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हैं फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी. साथ ही साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया था.

भाजपा नेता पर मामला दर्ज

शिवसेना की नेता किशोरी पेडनेकर ने दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव थाने में भारतीय जनता पार्टी के विधायक आशीष शेलार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यह मामला भी मेयर के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने से जुड़ा हुआ है. गौरतलब है कि बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने वर्ली इलाके में हुए सिलेंडर विस्फोट में बीएमसी की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए थे. इस दौरान उनपर विवादित बयान देने के आरोप भी लगे हैं.

कई धाराओं के तहत केस दर्ज

भाजपा नेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354(A) (अभद्र टिप्पणी करना) और 509 (स्त्री की लज्जा का अनादर करने वाले शब्द या भाव-भंगिमा का इस्तेमाल करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़े:

IAF Helicopter Crash: पंचतत्व में विलीन हुए ब्रिगेडियर लिड्डर, बेटी ने दी मुखाग्नि

Petrol Diesel Price Today 10 December 2021 देश में पेट्रोल डीजल के दाम आज इस प्रकार

 

Tags