Inkhabar
  • होम
  • top news
  • PM Modi: दुनिया के लोकप्रिय नेता बने पीएम मोदी, 13 वैश्विक नेताओं के अप्रूवल रेटिंग चार्ट में किया टॉप

PM Modi: दुनिया के लोकप्रिय नेता बने पीएम मोदी, 13 वैश्विक नेताओं के अप्रूवल रेटिंग चार्ट में किया टॉप

Pm Modi  नई दिल्ली, Pm Modi  अमेरिका स्थित ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर मॉर्निंग कंसल्ट ने वैश्विक नेताओ की अप्रूवल रेटिंग जारी कर दी है. इस लिस्ट में पीएम मोदी टॉप में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी लोकप्रियता, अपने लोगों के प्रति समर्पण और पड़ोसी देशो के प्रति सद्भाव के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन […]

PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2022 09:59:05 IST

Pm Modi 

नई दिल्ली, Pm Modi  अमेरिका स्थित ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर मॉर्निंग कंसल्ट ने वैश्विक नेताओ की अप्रूवल रेटिंग जारी कर दी है. इस लिस्ट में पीएम मोदी टॉप में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी लोकप्रियता, अपने लोगों के प्रति समर्पण और पड़ोसी देशो के प्रति सद्भाव के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत 12 नेताओं को पछाड़ दिया हैं. पिछले महीने और जनवरी में पीएम मोदी 71% रेटिंग के साथ नंबर एक पर थे।

पीएम मोदी पर बड़ा दुनिया का भरोसा

दुनियाभर में कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सभी नेताओं की साख घटी हैं. लेकिन पीएम मोदी लगातार शीर्ष स्थान पर बने हुए है. जहां बड़े-बड़े नेताओं की रेटिंग 40 से 50 फीसदी के बीच अटकी हुई हैं, वहीं पीएम मोदी ग्लोबल लीडर के रूप में उभरे हैं और ‘द मॉर्निंग कंसल्ट’ के अनुसार उनकी रेटिंग 77 फीसदी हैं, जो सार्वधिक है.

क्या है मॉर्निंग कंसल्ट

मॉर्निंग कंसल्ट नियमित रूप से विश्व के बड़े-बड़े नेताओं की ट्रैकिंग करता है. यह फ़िलहाल कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, ब्रिटेन ऑस्ट्रेलिया,ब्राजील और अमेरिका में सरकारी नेताओं के लिए अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करता है. मॉर्निंग कंसल्ट साप्तहिक आधार पर लेटेस्ट डाटा के अनुसार पेज को अपडेट करते रहता है.

लोकप्रिय नेताओ की सूचि

नरेंद्र मोदी (भारत)- 77%
एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (मेक्सिको) : 63%
मारियो ड्रैगी (इटली)- 54%
ओलाफ स्कोल्ज़ो (जर्मनी)- 45%
फुमियो किशिदा- 42%
जस्टिन ट्रूडो (कनाडा)- 42%
जो बाइडेन (अमेरिका)- 41%
इमैनुएल मैक्रों (फ्रांस) 41%
बोरिस जॉनसन(ब्रिटेन) 33%

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!