Inkhabar
  • होम
  • top news
  • तजिंदर बग्गा मामला: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में टली सुनवाई, अब 10 मई को फिर चलेगा दलीलों का दौर

तजिंदर बग्गा मामला: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में टली सुनवाई, अब 10 मई को फिर चलेगा दलीलों का दौर

तजिंदर बग्गा मामला: चंडीगढ़।  पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट में पंजाब सरकार द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई टल गई है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 10 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि ये एक अलग बेंच का मामला था. इसलिए अब मामले की सुनवाई दोबारा मंगलवार को होगी। 10 मई […]

तजिंदर बग्गा मामला-पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट
inkhbar News
  • Last Updated: May 7, 2022 14:31:16 IST

तजिंदर बग्गा मामला:

चंडीगढ़।  पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट में पंजाब सरकार द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई टल गई है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 10 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि ये एक अलग बेंच का मामला था. इसलिए अब मामले की सुनवाई दोबारा मंगलवार को होगी।

10 मई को देंगे हम जवाब- दिल्ली पुलिस के वकील

दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील सत्य पाल जैन ने कहा कि पंजाब सरकार ने आज औपचारिक रूप से कोई आवेदन दाखिल नहीं किया है, लेकिन हमें 2 आवेदनों की प्रतियां प्राप्त हुई हैं. पहली पुलिस आयुक्त को रोकने के लिए और दूसरी सीसीटीवी कैमरों को संरक्षित करने के लिए दिल्ली और हरियाणा पुलिस को निर्देश संबंधी. वकील सत्य पाल ने कहा कि अब मंगलवार को हम कोर्ट में जवाब देंगे।

हरियाणा-दिल्ली पुलिस के बातों में विरोधाभास

पंजाब सरकार की ओर से कोर्ट में पेश वकील पुनीत बाली ने कहा कि हरियाणा पुलिस का कहना है कि उन्होंने बग्गा की हिरासत दिल्ली पुलिस को सौंप दी है और दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्हें पंजाब पुलिस ने हिरासत में सौंपा. इसलिए हम उनके उनके विरोधाभासी बातों का जवाब देंगे और उचित कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।

तजिंदर के माता पिता ने लगाया धर्म के अपमान का आरोप

बता दें कि इससे पहले दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तारी पर उनके माता-पिता ने बड़ा आरोप लगाया है. तजिंदर के माता-पिता का कहना है कि पंजाब पुलिस ने उनके अपहरण (गिरफ्तारी) के वक्त उन्हें पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं दी और उनके धर्म का अपमान किया है।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल