Inkhabar
  • होम
  • top news
  • तमिलनाडु: बीजेपी सचिव एसजी सूर्या गिरफ्तार, अन्नामलाई बोले- स्टालिन ला रहे जंगलराज

तमिलनाडु: बीजेपी सचिव एसजी सूर्या गिरफ्तार, अन्नामलाई बोले- स्टालिन ला रहे जंगलराज

चेन्नई। तमिलनाडु भाजपा के राज्य सचिव एसजी सूर्या को कल रात चेन्नई में गिरफ्तार कर लिया गया. मदुरै जिला साइबर अपराध पुलिस ने एक ट्वीट को लेकर सूर्या को गिरफ्तार किया है. वहीं, अब इसे लेकर सियासत तेज हो गई है. पुलिस की इस कार्रवाई पर राज्य भाजपा भड़क गई है. तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष […]

(SG Surya-Annamalai)
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2023 11:30:17 IST

चेन्नई। तमिलनाडु भाजपा के राज्य सचिव एसजी सूर्या को कल रात चेन्नई में गिरफ्तार कर लिया गया. मदुरै जिला साइबर अपराध पुलिस ने एक ट्वीट को लेकर सूर्या को गिरफ्तार किया है. वहीं, अब इसे लेकर सियासत तेज हो गई है. पुलिस की इस कार्रवाई पर राज्य भाजपा भड़क गई है. तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने सूर्या की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए सीएम एमके स्टालिन पर बड़ हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम स्टालिन राज्य में जंगलराज ला रहे हैं.

हम सच्चाई उजागर करते रहेंगे

के अन्नामलाई ने सूर्या के गिरफ्तारी के बाद ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि भाजपा के प्रदेश सचिव एसजी सूर्या की गिरफ्तारी बेहद निंदनीय है. सूर्या की एकमात्र गलती यहा है कि उन्होंने डीएमके के सहयोगियों के घृणित दोहरे मानदंडों को उजागर किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आगे लिखते हैं कि इन गिरफ्तारियों से हम रूकने वाले नहीं हैं. हम डीएमके सरकार के काले कारनामों की सच्चाई को उजागर करते रहेंगे.

अन्नामलाई ने आगे क्या कहा?

तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि डीएमके सरकार विचारों के साथ आलोचना का मुकबला करने में असमर्थ है, इसीलिए वो असंतुष्टों की गिरफ्तारियां करवाकर उनकी आवाज दबाने का प्रयास कर रही है. राज्य सरकार के फैसलों की आलोचना करने वालों का गिरफ्तार करना एक अलोकतांत्रिक प्रवृत्ति है. स्टालिन सरकार को याद रखना चाहिए कि असहमत आवाजों को दबाने की कोशिश ज्यादा लंबे दिनों तक नहीं चलेगी. इस तरह के दमन से भाजपा के कार्यकर्तओं को कमजोर नहीं किया जा सकता है. हमारी आवाज हमेशा लोगों के लिए पूरी निर्भीकता के साथ गूंजती रहेगी.

निरंकुश नेता बन रहे हैं स्टालिन

अन्नामलाई अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं कि बोलने की आजादी को खत्मे के लिए राज्य के तंत्रों का इस्तेमाल करना गलत है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के आलोचना करने पर चिड़चिड़ा जाना किसी भी लोकतांत्रिक नेता के लिए अशोभनीय है. असल में यह उनके निरंकुश नेता बनने के संकेत हैं. निरंकुशों से प्रेरणा लेकर आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राज्य को जंगलराज की ओर ले जा रहे हैं. हमारे कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारियां हमें विचलित नहीं करने वाली हैं. हम हमेशा कड़वे सच के वाहक बने रहेंगे.

तमिलनाडु: कावेरी अस्पताल में शिफ्ट किए गए ऊर्जा मंत्री सेंथिल बालाजी, मद्रास HC ने दिए थे आदेश