Inkhabar
  • होम
  • top news
  • नहीं बच पाया 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा तन्मय, 84 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

नहीं बच पाया 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा तन्मय, 84 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरे तन्मय को 84 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया। जिसके बाद उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने 8 साल के मासूम को मृत घोषित कर दिया। तन्मय की मौत की खबर सुनते ही उसके मां-बाप […]

(Tanmay Sahoo-Rescue Operation)
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2022 09:06:09 IST

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरे तन्मय को 84 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया। जिसके बाद उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने 8 साल के मासूम को मृत घोषित कर दिया। तन्मय की मौत की खबर सुनते ही उसके मां-बाप फूट-फूट कर रोने लगे। जमीन से लगातार निकल रहे पानी और विशाल चट्टान की वजह से बचाव दल को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा, लेकिन आखिरकार उन्हें सफलता मिल गई

84 घंटे बिना कुछ खाये-पिये रहा

बता दें कि पांच दिन पहले तन्मय करीब 400 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। उसे बाहर निकालने के लिए बोर के समानांतर 44 फीट गहरा गढ्ढा खोदा गया। इसके बाद 12 फीट लंबी सुरंग बना कर उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तन्मय की जान नहीं बच पाई। बताया जा रहा है कि जब बचाव दल उसके पास पहुंचा तो उसकी सांसे चल रही थी। चूंकि 80 से अधिक घंटों तक बिना कुछ खाये-पिये रहने की वजह से तन्मय का स्वास्थय बुरी तरह प्रभावित हो गया था। बोरवेल से बार निकालने के बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

खेलते समय बोरवेल में गिरा था

बता दे कि तन्मय मंगलवार शाम को खेलते समय मैदान में बने बोरवेल में गिर गया था। बैतूल के जिलाधिकारी अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि सूचना मिलते ही तन्मय को बचाने के लिए अभियान शुरू किया गया। जिसके बाद करीब 84 घंटे के अथक प्रयास के बाद सफलता तो मिली लेकिन उसे बचाया नहीं जा सकता। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 61 जवान लगे थे। ऑपरेशन की निगरानी कर रहे एक होमगार्ड कमांडेंट ने बताया कि तन्मय बोरवेल में 39 फीट पर फंसा था।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव