Inkhabar
  • होम
  • top news
  • द कश्मीर फाइल्स: शरद पवार बोले- फिल्म दर्शाती है कि बहुसंख्यक मुस्लिम से हिंदू असुरक्षित हो जाता है

द कश्मीर फाइल्स: शरद पवार बोले- फिल्म दर्शाती है कि बहुसंख्यक मुस्लिम से हिंदू असुरक्षित हो जाता है

द कश्मीर फाइल्स: मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) ने कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये फिल्म दिखाती है कि बहुसंख्यक समुदाय हमेशा अल्पसंख्यकों पर हमला करता है। बहुसंख्यक मुस्लिम से हिंदू असुरक्षित शरद पवार ने कहा कि एक […]

शरद पवार-द कश्मीर फाइल्स
inkhbar News
  • Last Updated: April 11, 2022 09:06:18 IST

द कश्मीर फाइल्स:

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) ने कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये फिल्म दिखाती है कि बहुसंख्यक समुदाय हमेशा अल्पसंख्यकों पर हमला करता है।

बहुसंख्यक मुस्लिम से हिंदू असुरक्षित

शरद पवार ने कहा कि एक शख्स ने हिंदुओं पर अत्याचार को दिखाते हुए एक फिल्म बनाई, जो दिखाती है कि बहुसंख्यक समुदाय (Majority Community) हमेशा अल्पसंख्यक समुदाय (Minority Community) पर हमला करता है. पवार ने कहा कि फिल्म ये दर्शाती है कि जब मुस्लिम बहुमत में होते है तो वो हिंदु समुदाय असुरक्षित हो जाता है।

सत्ताधारी दल का प्रचार दुर्भाग्यपूर्ण

एनसीपी प्रमुख ने केंद्र और राज्यों में सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर हमला बोलते हुए कहा कि इस प्रकार की फिल्म का सत्ता में बैठे लोगों ने प्रचार प्रसार किया. ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

फिल्म को लेकर पूरे देश में छिड़ी बहस

बता दे कि फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) द्वारा निर्मित फिल्म द कश्मीर फाइल्स की कहानी कश्मीर घाटी में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) पर हुए अत्याचार पर आधारित है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद इसको लेकर पूरे देश में लंबी बहस छिड़ गई. जिसके बाद भाजपा शासित कई राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री करने भी ऐलान कर दिया था।

फिल्म ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म ने रिलीज होने के बाद पूरे देश के सिनेमा घरों में छा गई. सिर्फ 15-16 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने अभी तक लगभग 250 करोड़ रूपये तक कमाई कर ली है. ये फिल्म बॉलीवुड की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है।

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल