Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Ukraine-Russia War: यूक्रेन को रौंद रहा रूस, PM मोदी से लगाई मदद की गुहार

Ukraine-Russia War: यूक्रेन को रौंद रहा रूस, PM मोदी से लगाई मदद की गुहार

Ukraine-Russia War: नई दिल्ली, Ukraine-Russia War:  यूक्रेन पर रूस ने धावा बोल दिया है. रूसी हमले के बीच यूक्रेन ने भारत से मदद की गुहार लगाई है. यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा (Igor Polikha) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की गुजारिश करते हुए कहा कि भारत और रूस के संबंध अच्छे हैं. इस […]

Ukraine- Russia War
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2022 15:45:59 IST

Ukraine-Russia War:

नई दिल्ली, Ukraine-Russia War:  यूक्रेन पर रूस ने धावा बोल दिया है. रूसी हमले के बीच यूक्रेन ने भारत से मदद की गुहार लगाई है. यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा (Igor Polikha) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की गुजारिश करते हुए कहा कि भारत और रूस के संबंध अच्छे हैं. इस समय भारत ही है जो यूक्रेन-रूस विवाद को कंट्रोल करने में अहम योगदान दे सकता है. इगोर पोलिखा ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से संपर्क करने की गुज़ारिश की है.

पोलिखा ने किया 5 रूसी सैनिकों के मारे जाने का दावा

यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने हमले पर आ रहे रूस के बयानों की कड़ी निंदा की. पोलिखा ने कहा कि रूस दावा कर रहा है कि सिर्फ मिलिट्री ठिकानों पर हमले हो रहे हैं, लेकिन हमले में मासूम लोगों की भी जान जा रही है. पोलिखा ने आगे दावा किया कि रूसी हमले के बदले में यूक्रेन ने भी रूस के पांच सैनिकों को मार गिराया है.

यूक्रेन-रूस विवाद पर अगर भारत के रुख की बात करें तो वह अबतक भारत न्यूट्रल रहा है, मतलब भारत अभी तक युद्ध या गतिरोध में किसी भी एक देश की तरफ नहीं है. विदेश मंत्रालय की तरफ से गुरुवार सुबह भी कहा गया कि भारत का स्टैंड इस जंग पर न्यूट्रल है और भारत शांतिपूर्ण समझौते की उम्मीद करता है. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की आपातकालीन मीटिंग में भी भारत ने कहा था कि उसकी चिंता 20 हजार भारतीय लोगों की सुरक्षा को लेकर है, जो यूक्रेन में पढ़ाई करते हैं या काम से वहां गए हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Ukraine Crisis: पुतिन का एलान-ए-जंग, रूस ने यूक्रेन पर कर दिया हमला