Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Chapra Road Accident: बेकाबू ट्रक ने शादी की रस्म निभा रही महिलाओं को कुचला, मौके पर 3 की मौत, कई घायल

Chapra Road Accident: बेकाबू ट्रक ने शादी की रस्म निभा रही महिलाओं को कुचला, मौके पर 3 की मौत, कई घायल

Chapra Road Accident: पटना, बिहार के छपरा जिलें में एक दर्दनाक दुर्घटना (Chapra Road Accident) हुई है. महिलाओं के एक झुंड को शादी समारोह की रस्म निभाते वक्त एक तेज रफ्तार के अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 5 अन्य महिलाएं […]

बेकाबू ट्रक ने शादी की रस्म निभा रही महिलाओं को कुचला, मौके पर 3 की मौत, कई घायल
inkhbar News
  • Last Updated: March 26, 2022 16:58:21 IST

Chapra Road Accident:

पटना, बिहार के छपरा जिलें में एक दर्दनाक दुर्घटना (Chapra Road Accident) हुई है. महिलाओं के एक झुंड को शादी समारोह की रस्म निभाते वक्त एक तेज रफ्तार के अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 5 अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है. उन्हें जिलें के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

डोमकच रस्म निभा रहीं थी महिलाएं

जानकारी के मुताबिक, छपरा जिलें के मशरक थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे से पहले सड़क किनारों कुछ महिलाओं का समूह शादी की डोमकच रस्म निभा रहीं थी. इसी दौरान एक अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने तेज रफ्तार में उनकों रौंद दिया. जिससे तीन महिलाओं की तुरंत जान चली गई और कई घायल हो गई।

मृतकों की पहचान हुई

दुर्घटना में जान गवांने वाली महिलाओं की पहचान हो गई है. इसमें दुमदुमा गांव की रहने वाली सैरूल बीबी (50वर्ष) और नजमा बीबी (45), कराह गांव की रहने वाली सैशा बेगम (50) का नाम मरने वालों में शामिल है।

ट्रक सीवान की तरफ से आ रहा था

बता दे कि घायल महिलाओं के परिजनों ने बताया कि लुकमान हुसैन के बेटे की शादी में शरीक होने के लिए सभी गांव वाले टीकमगढ़ के पचरौड़ गए हुए थे. वहीं घर पर मौजूद महिलाएं शादी की रस्म डोमकच निभा रही थी. इसी दौरान सीवान की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उन्हे कुचल दिया. इस घटना के बाद से ही कुछ समय पहले खुशियों में डूबे गांव में मातम पसर गया।

गुस्साएं लोगों ने सड़क जाम किया

शादी की खुशियों में रस्म निभाने के दौरान हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना से गुस्साएं लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना होने के तुरंत बाद ड्राइवर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया