Inkhabar
  • होम
  • top news
  • UP: वाहन स्वामियों को बड़ा तोहफा, पिछले पांच साल के ट्रैफिक चालान निरस्त

UP: वाहन स्वामियों को बड़ा तोहफा, पिछले पांच साल के ट्रैफिक चालान निरस्त

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के हजारों निजी और कामर्शियल वाहन स्वामियों को बड़ी सौगात दी है. दरसल सरकार ने उत्तर प्रदेश में लंबे वक्त से वाहन चालकों को काटे गए चालान में रियायत देते हुए उनका पुराना चालान निरस्त कर दिया है. प्रदेश के लाखों वाहन मालिकों में सीएम योगी के इस […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2023 19:25:06 IST

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के हजारों निजी और कामर्शियल वाहन स्वामियों को बड़ी सौगात दी है. दरसल सरकार ने उत्तर प्रदेश में लंबे वक्त से वाहन चालकों को काटे गए चालान में रियायत देते हुए उनका पुराना चालान निरस्त कर दिया है. प्रदेश के लाखों वाहन मालिकों में सीएम योगी के इस फैसले से ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

पोर्टल से डिलीट होंगे चालान

इस निर्णय से उन वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है जिनके अलग-अलग ट्रैफिक नियमों के तहत चालान काटे गए हैं. दरअसल राज्य सरकार ने अब एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के बीच जितने भी चालान काटे गए थे उन सभी को निरस्त कर दिया है. विभिन्न न्यायालयों में निलंबित मामलों पर भी ये लागू होता है. परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने इस संबंध में सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश भी जारी किया है. निर्देश के अनुसार न्यायालय में उपसमित वादों की सूची प्राप्त कर सभी चालान पोर्टल से डिलीट करने के लिए कहा गया है.

किसान दे रहे थे धरना

यूपी की योगी सरकार के इस कदम से राज्य भर के कई लोगों को बड़ी राहत मिली है. इस संबंध में शासन की ओर से सभी संभागीय परिवहन कार्यालयों में निर्देश भेज दिए गए हैं जिसमें ई चालान पोर्टल से सभी चालानों को हटाने की बात कही गई है. जानकारी के अनुसार ये व्यवस्था उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या दो जून 2023 के माध्यम से लागू की गई है. इसके तहत सभी पुराने लंबित चालान निरस्त कर दिए गए हैं. गौरतलब है कि नोएडा में किसान इस तरह के चालान को निरस्त करने के लिए काफी समय से धरना दे रहे थे. अब करोड़ों लोगों के चालान माफ़ होने से उनका रास्ता भी साफ़ हो गया है.

उधर इस अवधि के बाद वाले वाहनों को भी घबराने की जरूरत नहीं है. आप भी घर बैठे हुए ऑनलाइन अपना ट्रैफिक चालान बढ़ सकते हैं. आपको बस यूपी ट्रैफिक पुलिस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी एकत्रित करनी होगी.

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल

बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा