Inkhabar
  • होम
  • top news
  • यूपी: जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में अब तक 230 गिरफ्तार, घर-घर हो रही तलाश

यूपी: जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में अब तक 230 गिरफ्तार, घर-घर हो रही तलाश

उत्तर प्रदेश: लखनऊ। पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर अब तक कुल 230 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एडीजी (कानून व्यवस्था) ने बताया कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों की पहचान की जा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2022 15:08:24 IST

उत्तर प्रदेश:

लखनऊ। पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर अब तक कुल 230 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एडीजी (कानून व्यवस्था) ने बताया कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घर-घर चल रहा तलाशी अभियान

एडीजी ने आगे बताया कि कल जो घटना हुई उसमें कुछ जिलों में कुछ व्यक्तियों ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की। अभी जिनकी पहचान की जा चुकी है। उनकी गिरफ़्तारी बहुत तेजी से की जा रही है और अब तक 230 व्यक्तियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वालों की घर-घर तलाशी की जा रही है।

गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी स्थिति नियंत्रण में है। हिंसा में शामिल दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होगी और उनकी संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को जो क्षति हुई है उसकी वसूली भी न्यायिक प्रक्रिया के तहत की जाएगी।

हिंसा का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

बता दें कि प्रयागराज में कल हुई हिंसा को लेकर जावेद अहमद नाम के एक मास्टरमाइंड गिरफ़्तार किया गया है। प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि इसके अलावा भी हिंसा के कई और मास्टर माइंड हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि दोषियों की पहचान वीडियो के आधार पर की जा रही है और अब तक 68 लोग हिरासत में लिए गए हैं।

सहारनपुर में 48 गिरफ्तार

सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि कल हुए प्रदर्शन को लेकर अब 48 लोग गिरफ़्तार हुए हैं और उनके ऊपर कई धाराएं लगाई गई हैं। तोमर ने बताया कि सोशल मीडिया और CCTV फु टेज के माध्यम से 277 और लोगों को चिह्रित किया गया है।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें