Unnao Tempo Overturned : गृहमंत्री अमित शाह की रैली से वापस जा रही महिलाओं का टैम्पो पलटा, आठ घायल
Unnao Tempo Overturned : गृहमंत्री अमित शाह की रैली से वापस जा रही महिलाओं का टैम्पो पलटा, आठ घायल
यूपी उन्नाव : UP Unnao गृह मंत्री अमित शाह Amit Shah की रैली से वापस लौट रहीं महिलाओं से भरा टैम्पो Tempo Overturned रास्ते में ही पलट गया. इस टैम्पो में आंगनवाड़ी में काम करने वाली सहायक कार्यकत्री महिलाएं सवार थी. ये सभी रैली से वापस अपने घर जा रही थी. इस दरम्यान टैम्पो अनियंत्रित […]
गृह मंत्री अमित शाह Amit Shah की रैली से वापस लौट रहीं महिलाओं से भरा टैम्पो Tempo Overturned रास्ते में ही पलट गया. इस टैम्पो में आंगनवाड़ी में काम करने वाली सहायक कार्यकत्री महिलाएं सवार थी. ये सभी रैली से वापस अपने घर जा रही थी.
इस दरम्यान टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया. टैम्पो में कुल आठ महिलाएं सवार थीं. आनन-फानन में सभी घायलों को जिले के बांगरमऊ सीएचसी CHC चिकित्सा केन्द्र में भर्ती कराया गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौजूदा विधायक श्रीकांत कटियार पहुँचे. उन्होने डॉक्टरों को अस्पताल में बेहतर उपचार के निर्देश दिए