Inkhabar
  • होम
  • top news
  • उपेंद्र कुशवाहा ने किया नई पार्टी का ऐलान, नीतीश से किया ब्रेकअप

उपेंद्र कुशवाहा ने किया नई पार्टी का ऐलान, नीतीश से किया ब्रेकअप

पटना: सीएम नीतीश कुमार से काफी दिनों से नाराज़ चल रहे उन्हीं की पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने अब बड़ा ऐलान किया है. दरअसल उन्होंने अब बिहार के मुख्यमंत्री से ब्रेकअप कर लिया है. अब उन्होंने JDU से अलग होकर अपना सफर तय करने की घोषणा की है. सोमवार(20 फरवरी) को एक प्रेस वार्ता […]

उपेंद्र कुशवाहा ने किया नई पार्टी का ऐलान, नीतीश से किया ब्रेकअप
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2023 14:43:04 IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार से काफी दिनों से नाराज़ चल रहे उन्हीं की पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने अब बड़ा ऐलान किया है. दरअसल उन्होंने अब बिहार के मुख्यमंत्री से ब्रेकअप कर लिया है. अब उन्होंने JDU से अलग होकर अपना सफर तय करने की घोषणा की है. सोमवार(20 फरवरी) को एक प्रेस वार्ता के जरिए उन्होंने बताया कि अब वह नई राजनीतिक पारी खेलने जा रहे हैं. उन्होंने इतना तक कह दिया कि आज जदयू में बहुत बेचैनी है.

काफी दिनों से चल रहे थे कुशवाहा

बता दें, पिछले कई दिनों से कुशवाहा पार्टी को अपने तल्ख तेवर दिखा रहे थे. उनके इस तल्ख रुख के बाद पार्टी नेतृत्व भी उनसे नाराज़ चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने तो यहां तक कह दिया था कि कुशवाहा जाना चाहें तो वह स्वतंत्र हैं. अब उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी का ऐलान कर दिया है. सोमवार की प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा,’2 साल पहले जदयू में आया था लेकिन अब नई राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहा हूं. नीतीश कुमार अपनी विरासत को 2005 के बाद आगे बढ़ा रहे थे. शासन में उन्होंने अच्छे से काम किया और बिहार को खौफनाक मंजर से बाहर निकालने में पूरी ताकत लगा दी. और बिहार बाहर भी आया. लेकिन लोगों में अमन शांति कायम होने के बाद उन्होंने अंत में बुरा कर दिया. अंत में अगर भला नहीं हुआ, तो सब बुरा.’

बनाएंगे अलग पार्टी

मीडिया से बातचीत करते हुए कुशवाहा ने बताया कि वह राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने जा रहे हैं. वह आगे कहते हैं कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को राज्य चलाने की जिम्मेदारी दी थी. मीडिया से बातचीत करते हुए कुशवाहा ने बताया कि वह राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने जा रहे हैं. वह आगे कहते हैं कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को राज्य चलाने की जिम्मेदारी दी थी.

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Tags