Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Bollywood: एक बार फिर हुई उर्फी जावेद ट्रोल, उल्टी शर्ट में नजर आई उर्फी जावेद

Bollywood: एक बार फिर हुई उर्फी जावेद ट्रोल, उल्टी शर्ट में नजर आई उर्फी जावेद

Bollywood News  नई दिल्ली: Urfi Javed Trolled पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी एक्ट्रेस उर्फी जावेद आए दिन अपने कपड़े पहनने के अंदाज से ट्रोल होती रहती है. उनका हर फोटो पैपराजी के कमरे में कैद हो जाता है. उर्फी जावेद किसी फिल्म शूटिंग के ख़बरों में नहीं बनी रहती […]

Urfi Javed
inkhbar News
  • Last Updated: January 6, 2022 16:13:53 IST

Bollywood News 

नई दिल्ली: Urfi Javed Trolled पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी एक्ट्रेस उर्फी जावेद आए दिन अपने कपड़े पहनने के अंदाज से ट्रोल होती रहती है. उनका हर फोटो पैपराजी के कमरे में कैद हो जाता है. उर्फी जावेद किसी फिल्म शूटिंग के ख़बरों में नहीं बनी रहती बल्कि अपने फटे कपड़ें पहनने की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती है.

ट्रोलर्स ने उड़ाया मजाक

दरअसल, उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कान पर सूरजमुखी का फूल लगाई दिख रही है. सबसे खास बात ये है कि उर्फी ने वीडियो में उल्टी शर्ट पहनी हुई है. जिसमें आगे की बटन होने के बजाए पीछे लगे हुए है. वीडियो में बाल खुले रखे है और न्यूड मेकअप किया हुआ है. उर्फी के इस वायरल वीडियो को लोग काफी ट्रोल कर रहे है. देखते ही देखते इस पोस्ट को लोगों ने शेयर और कमैंट्स की भरमार लगा दी.

एक ट्रोलर ने लिखा कि ‘इतनी बड़ी हो गयी लेकिन अभी तक शर्ट पहनने का तरीका नहीं पता’. दूसरे यूजर ने यह लिख डाला कि ‘आप कुछ मत पहनो’. तीसरे ट्रोलर ने लिखा कि ‘ये क्या है अब उर्फी’. अपने इन अंदीजो से उर्फी ख़बरों में छाई रहती है. उर्फी के कुछ चाहने वाले भी है और कुछ ट्रोलर्स भी है.

ये भी पढ़ें :-

Fire in Delhi: चांदनी चौक के लाजपत राय मार्केट में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियां

Mahesh Babu Appreciates Pushpa Movie , ट्वीट में रश्मिका मंदाना का जिक्र करना भूले अभिनेता