Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Up cabinet 2.0: पीएम मोदी के खास AK शर्मा को योगी मंत्रिमंडल में मिली जगह, जाने पूरा करियर

Up cabinet 2.0: पीएम मोदी के खास AK शर्मा को योगी मंत्रिमंडल में मिली जगह, जाने पूरा करियर

Up cabinet 2.0 लखनऊ, Up cabinet 2.0  उत्तरप्रदेश में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने के बाद आज आधिकारिक तौर पर योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. योगी मंत्रिमंडल 2.0 में कई नए चेहरे को शामिल किया गया है. इन्हीं में एक नाम अरविन्द कुमार शर्मा का है. एके शर्मा का नाम चुनाव के […]

Up cabinet 2.0
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2022 17:27:13 IST

Up cabinet 2.0

लखनऊ, Up cabinet 2.0  उत्तरप्रदेश में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने के बाद आज आधिकारिक तौर पर योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. योगी मंत्रिमंडल 2.0 में कई नए चेहरे को शामिल किया गया है. इन्हीं में एक नाम अरविन्द कुमार शर्मा का है. एके शर्मा का नाम चुनाव के शुरू होने से लेकर अंत तक सुर्ख़ियों में रहा. अब योगी कैबिनेट में जगह मिलने के बाद हर कोई उनके बारे में जाने चाहता है. आखिरकार कौन हैं वो एके शर्मा जिसपर पीएम मोदी और योगी को इतना भरोसा है.

मऊ ज़िले में हुआ जन्म

अरविन्द कुमार शर्मा या एके शर्मा का जन्म यूपी के मऊ में 11 जुलाई 1962 में शिवमूर्ति शर्मा के यहां हुआ. उन्होंने अपने गृह ज़िले से प्राथमिक स्तर की शिक्षा पूरी की, जिसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हुए. इसके बाद उन्होंने राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री हासिल की, जिसके बाद उनका चयन सिविल सेवाओं में हो गया.

पीएम मोदी के है खास

अरविन्द कुमार शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ख़ास माना जाता है. एके शर्मा प्रदेश में बीजेपी के राज्य उपाध्यक्ष हैं. राजनीति में आने से पहले वे 1988 बैच के गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे. दरअसल, अरविन्द कुमार शर्मा ने पीएम मोदी के साथ 20 सालों तक काम किया है. वे गुजरात इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के सीईओ थे और उन्होंने कई बार वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलनों का प्रबंधन भी किया है.

पीएमओ में काम किया

अरविन्द कुमार शर्मा पीएमओ कार्यालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके है. वे साल 2014 में संयुक्त सचिव के रूप में प्रधानमंत्री कार्यालय में शामिल हुए. इसके बाद 2017 में उन्हें अतिरिक्त सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया. साल 2019 में अरविन्द कुमार शर्मा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में सचिव बनने के लिए पीएमओ से बाहर चले गए, लेकिन जनवरी 2021 में उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली. इसके बाद जैसे-जैसे यूपी में चुनाव को लेकर हलचल बड़ी तो वे खुद बीजेपी में शामिल हो गए और जीत कर आज मंत्री पद पर विराजमान हुए है.

यह भी पढ़ें:

CNG-PNG Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी-पीएनजी के भी बढ़े दाम, महंगाई की मार से त्राहि त्राहि

CNG and PNG Prices Hiked देश में CNG और PNG के बढ़े दाम