Inkhabar
  • होम
  • top news
  • उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में देर रात घर में लगी भीषण आग, 6 लोगों की जलकर मौत

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में देर रात घर में लगी भीषण आग, 6 लोगों की जलकर मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक घर में रहस्मयी परिस्थितियों में भीषण आग लग गई, जिसमें जलकर एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला और पांच बच्चे शामिल हैं. आधी रात को घटित हुई इस घटना से पूरे इलाके […]

(कुशीनगर में एक घर में लगी भीषण आग)
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2023 08:44:46 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक घर में रहस्मयी परिस्थितियों में भीषण आग लग गई, जिसमें जलकर एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला और पांच बच्चे शामिल हैं. आधी रात को घटित हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घर में इतनी भीषण आग कैसे लगी, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

जिंदा जल गया पूरा परिवार

आग लगने की यह घटना कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के उर्दहा बापू नगर की बताई जा रही है. आस-पास के लोगों ने बताया कि रात के वक्त पूरा परिवार घर में सो रहा था, इसी दौरान अचानक घर में आग लग गई. जल्द ही आग पूरे घर में फैल गई और चीख-पुकार शुरू हो गई. मोहल्ले के लोगों को जैसे ही आग के बारे में पता चला वे तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे बुझाने की कोशिश करने लगे. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर के अंदर फंसी एक महिला और 5 बच्चे बाहर निकल ही नहीं पाए और देखते ही देखते सबके सामने पूरा परिवार जिंदा जल गया.

एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जले

घर में आखिर कैसे लगी आग?

घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में तुरंत फायर ब्रिगेड और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. घर में आधी रात इतनी भीषण आग कैसे लगी, इसे लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है. पुलिस अधिकारियों ने पड़ोसियों से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस हर एंगल से घटना की जांच-पड़ताल कर रही है.