Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Up election: हिंडन एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए सीएम योगी, शाम 5 बजे PM मोदी के साथ करेंगे बैठक

Up election: हिंडन एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए सीएम योगी, शाम 5 बजे PM मोदी के साथ करेंगे बैठक

Cm Yogi in Delhi नई दिल्ली, Cm Yogi in Delhi उत्तरप्रदेश के कार्यवाहक मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ हिंडन एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है. इसके बाद करीब 1 बजे वे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बी॰ एल॰ संतोष से मुलाकात करेंगे और डबल इंजन की सरकार पर उनसे आशीर्वाद लेंगे। आज दिन भर सीएम […]

Cm Yogi in Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2022 12:42:26 IST

नई दिल्ली, Cm Yogi in Delhi उत्तरप्रदेश के कार्यवाहक मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ हिंडन एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है. इसके बाद करीब 1 बजे वे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बी॰ एल॰ संतोष से मुलाकात करेंगे और डबल इंजन की सरकार पर उनसे आशीर्वाद लेंगे। आज दिन भर सीएम योगी एक के बाद एक बीजेपी के कई बड़े मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव से मिलने के बाद सीएम योगी करीब 3 बजे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू , 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 6 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। जेपी नड्डा से मिलने के बाद सीएम योगी रात 8 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे।

आज मंत्रियों के साथ इस बैठक में योगी आदित्यनाथ केन्द्रीय नेतृत्व से राज्य में नए कैबिनेट के साथ ही राज्य में की गई घोषणाओं को लागू करने के लिए चर्चा करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि आज इस बैठक में बीजेपी आलाकमान योगी कैबिनेट का खाका तैयार कर सकती है. वहीं राज्य में होली के त्यौहार के बाद कभी भी मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. आज इस बैठक में पार्टी योगी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के नामों पर भी चर्चा करेगी और इस पर आज ही मुहर लग सकती है. हालांकि मंत्रियों के नामों पर अभी सस्पेंस बना हुआ है, जो शपथ ग्रहण समारोह के दिन खुलकर सबके समाने आ जाएगा। इस बीच ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी कैबिनेट का विस्तार जातीय समीकरणों को ध्यान में रखकर करेगी और पश्चिमी की हिस्सेदारी पिछली बार की तरह बरकरार रहेगी.

पीएम मोदी के गुजरात दौरे के कारण टला दिल्ली दौरा

10 मार्च को नतीजे आने के बाद सीएम योगी दिल्ली जाने वाले थे. लेकिन पीएम मोदी और गृहमंत्री अमितशाह गुजरात दौरे पर गए हुए थे. इसके चलते सीएम योगी और बीजेपी नेताओं के दौरे को दो दिन के लिए टाल दिया गया था.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार