Inkhabar
  • होम
  • top news
  • UP में Van Politics! मीडिया से बोला अतीक- मेरी हत्या करना चाहते हैं…

UP में Van Politics! मीडिया से बोला अतीक- मेरी हत्या करना चाहते हैं…

प्रयागराज: प्रयागराज पुलिस की एक टीम साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो चुकी है. इसी बीच जब अतीक अहमद को साबरमती जेल से निकाला गया तो उसने मीडिया से बात करते हुए कहा- मेरी ह्त्या करवाना चाहते हैं. माफिया से नेता बना अतीक उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 26, 2023 18:53:34 IST

प्रयागराज: प्रयागराज पुलिस की एक टीम साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो चुकी है. इसी बीच जब अतीक अहमद को साबरमती जेल से निकाला गया तो उसने मीडिया से बात करते हुए कहा- मेरी ह्त्या करवाना चाहते हैं. माफिया से नेता बना अतीक उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है.

‘इनका प्रोग्राम हमें पता है’

अतीक अहमद ने साफ़-साफ़ मीडिया को बताया कि ‘इनका प्रोग्राम हमें पता है, मेरी हत्या करना चाहते हैं.’ इस बीच का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अतीक अहमद को साबरमती जेल से बाहर आते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान माफिया अतीक काले कुर्ते में सिर पर सफ़ेद गमछा बाँधे दिखाई दे रहा है. पांच बजकर 45 मिनट पर अतीक को साबरमती जेल से बाहर निकाला गया है. इस दौरान उसने अपनी हत्या होने की आशंका जताई है. गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में अतीक को साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लेकर आया जा रहा है. इसी कड़ी में उसके भाई अशरफ को भी प्रयागराज लाने की तैयारी है. जहां पुलिस की एक टीम बरेली की जेल के लिए रवाना हो गई है जहां अशरफ बंद है.

कड़ी सुरक्षा के बीच रहेगा माफिया

जानकारी के अनुसार प्रयागराज लाने के बाद अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज जेल में रखा जाएगा. बैरक में CCTV कैमरे रखे होंगे जहां ड्यूटी पर रहने वाले कर्मियों का चयन भी उनके पुराने रिकार्ड्स के आधार पर किया गया है.

सुरक्षा के तमाम इंतजाम

डीजी (जेल), आनंद कुमार ने इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी है और मीडिया को बताया कि हाई-सिक्योरिटी बैरक में अतीक अहमद को जेल में आइसोलेशन में रखा जाएगा। रिकॉर्ड के आधार पर सभी जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को चुना गया है और तैनात किया गया है. इन कर्मचारियों के पास बॉडी वियर कैमरे भी होंगे. प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय के बीच चौबीसों घंटे की कार्रवाई की जाएगी. डीआईजी जेल मुख्यालय को भी सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज जेल में भेजा जा रहा है। नैनी जेल के एक बैरक को अतीक अहमद के लिए खाली करा लिया गया है। जेल में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. इस दौरान माफिया अतीक अहमद को 13 से 16 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा जाएगा।