Inkhabar
  • होम
  • top news
  • OTT Platform : वेब सिरीज़ पर तहलका मचा रही है हॉलीवुड की ” मनी हाइस्ट “, Netflix ने किया कास्ट का लुक आउट जारी

OTT Platform : वेब सिरीज़ पर तहलका मचा रही है हॉलीवुड की ” मनी हाइस्ट “, Netflix ने किया कास्ट का लुक आउट जारी

Entertainment :- Money Heist, OTT की बात हो और Netflix की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। क्योंकि नेटफ्लिक्स ने डिजिटल दुनिया में अपना एक मुकाम खुद बनाया है। संबंधित खबरें बिहार में राहुल महिलाओं के साथ जमीन पर बैठे, देश में कोरोना से 55 मौते, जानें आज की 5 बड़ी खबरें जस्टिस […]

OTT Platform
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2022 14:36:43 IST

Entertainment :-

Money Heist, OTT की बात हो और Netflix की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। क्योंकि नेटफ्लिक्स ने डिजिटल दुनिया में अपना एक मुकाम खुद बनाया है।

Inkhabar

ऑनलाइन दुनिया में तहलका मचाने वाली ” मनी हाइस्ट ” (  Money Heist ) के कई चैप्टर आ चुके हैं और आने वाली सीरीज के कुछ अंश भी। OTT ने नए एपिसोड की दिलचस्पी को देखते हुए वेब सिरीज़ के सभी कास्ट और वेब सिरीज़ का लुक आउट जारी कर दिया है

Netflix ने किया कोरियन वेब सिरीज़ पर खुलासा

कोरियन वेब सीरीज ” मनी हाइस्ट ” ( web series Money Heist ) के बारे में नेटफ्लिक्स ( Netfilx ) ने अपनी और से खुलासा किया है। OTT की ओर से जारी लुक आउट में अभिनेता-मॉडल-फिल्म निर्माता ” यू जी-ताए ” सीरीज की मैन लीड रोल ” द प्रोफेसर ” में दिखाई देंगे, इसकी कहानी का कुछ अंश भी जारी किया है, फर्स्ट लुक की शुरुआत उस हीरो के साथ शुरू होती है,

Inkhabar

जो अपने कमरे में ठिकाने के लिए एक प्लानिंग से गुजरते हुए मास्टरमाइंड की भूमिका निभाते हुए दिखाई देता है। हालांकि इस वेब सिरीज़ के लिए दर्शकों की रुचि के स्तर में कितनी आगे फायदा होगा, ये तो अभिनेता की दीवार पर लगे 5-6 मास्क के बीच आइकॉनिक सल्वाडोर डाली मास्क के लिए ढूंढना है। ये मास्क इस सीरीज के लुटेरों के जरिए इस्तेमाल किया जाने वाला आइकॉनिक मास्क होगा।

Inkhabar

वेब सिरीज़ मामले में कोरिया में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है ऐसे में ” यू जी-ताए ” की अपनी बहुत बड़ी फैन फॉल्विंग है ” यू जी-ताए ” S3/44ndlers, मनी, स्वाहा: द सिक्स्थ फिंगर और किम युनजिन के अलावा सेवन डेज, ओड टू माई फादर, लॉस्ट एंड मिस्ट्रेस जैसे वेव सिरीज़ प्रोजेक्ट्स में अपने बेहतरीन काम को अंजाम दे चुके हैं

Inkhabar

OTT ने किया कास्ट का लूट आउट जारी

” मनी हाइस्ट ” वेब सीरीज ( web series Money Heist ) की कास्ट को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने लुक आउट कर दिया है , OTT ने बाकी कलाकारों जैसे किम युनजिन को वूजिन, पार्क हे सू को बर्लिन, जून जोंग सेओ को टोक्यो, ली वोन जोंग को मॉस्को, किम जी हुन को डेनवर, जंग यूं हू को नैरोबी, ली ह्यून- वू रियो के रूप में, किम जी-हून हेलसिंकी के रूप में, ली क्यू हो ओस्लो के किरदार को निभाया है।

Inkhabar

डिजिटल दुनिया में वेब सीरीज के चलन ने अपार सफलता पाई है और अपना पैमाना सेट कर रखा है, क्योंकि दर्शक अब टीवी छोड़ डिजिटल दुनिया की वेब सिरीज़ पर अपना वक्त देना और मनोरंजन करना चाहते हैं। क्योंकि ऑनलाइन सिरीज़ या फिल्मों का कोई बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन से कोई लेना-देना तो होता ही नहीं है।

 

यह भी पढ़ें :-

Bonding Again : संजय दत्त और रवीना टंडन ( Sanjay Dutt-Ravina Tandon ) की जोड़ी करेगी वापसी, KGF -2 के बाद कॉमेडी फिल्म से वापसी

Anjani Dhawan Spotted At Laxmi Gym

 

Tags