Inkhabar
  • होम
  • top news
  • पश्चिम बंगाल: CM ममता ने पीएम के अमेरिकी दौरे पर साधा निशाना, बोलीं- सरकारी पैसा बर्बाद कर रहे हैं मोदी बाबू

पश्चिम बंगाल: CM ममता ने पीएम के अमेरिकी दौरे पर साधा निशाना, बोलीं- सरकारी पैसा बर्बाद कर रहे हैं मोदी बाबू

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है. सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दल बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच लगातार टकराव की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच चुनाव प्रचार के लिए निकलीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया अमेरिकी […]

(पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी)
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2023 17:00:14 IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है. सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दल बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच लगातार टकराव की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच चुनाव प्रचार के लिए निकलीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया अमेरिकी दौरे को लेकर निशाना साधा है. कूच बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा कि मोदी बाबू सरकारी पैसे बर्बाद कर नेता बन रहे हैं.

2024 में बदलेगी सरकार

ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर योजनाओं का पैसा न देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्र में सरकार बदलेगी, फिर हम पैसे लाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी बाबू अमेरिका जाकर वहां सरकारी पैसे बर्बाद कर रहे हैं. वे कभी रशिया जाते हैं, कभी किसी और देश जाते हैं और यहां हमारे लोगों को काम के पैसे नहीं मिल रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री को कहा गुंडा

सीएम ममता ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक को मंच से गुंडा कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यहां पंचायत चुनाव में हमारे लोग गोलियां खा रहे हैं और वहां केंद्रीय गृह मंत्री अफ्रीका घूम रहे हैं. टीएमसी प्रमुख ने कहा कि गृह मंत्री गुंडा है, वो लोगों को मारता फिरता है. ममता ने विपक्षी पार्टियों को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि याद रखो अगर हम पंचायत चुनाव में हार भी गए फिर भी राज्य में हमारी ही सरकार होगी.

8 जुलाई को होगा मतदान, 11 को नतीजे

  • राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 9 जून से 15 जून तक चली. पंचायत चुनाव के लिए 8 जुलाई को मतदान करवाया जाएगा जो केवल एक ही चरण में होगा. इसके बाद राज्य में नतीजे 11 जुलाई को आएंगे.
  • दरअसल, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला पंचायत की सीटें बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आती हैं. इन सभी सीटों पर 8 जुलाई को मतदान करवाया जाएगा. आइए जानते हैं कहां कितनी सीटें हैं.
  • ग्राम पंचायत – 62 हजार 404 सीटें
    पंचायत समिति – 9 हजार 498 सीटें
    जिला परिषद- 928 सीटें

पश्चिम बंगाल : पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान TMC और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत

West Bengal: पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर कलकत्ता HC ने ममता सरकार को फटकारा, कहा- ये शर्म की बात