Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे किसान नेताओं का जबरदस्त हंगामा, तोड़े बैरिकेड्स

Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे किसान नेताओं का जबरदस्त हंगामा, तोड़े बैरिकेड्स

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के नामचीन पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 22 अप्रैल से धरना दे रहे पहलवानों को किसान नेताओं का समर्थन मिल गया है। आज बड़ी संख्या में किसान नेता जंतर-मंतर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने जब उन्हें […]

(जंतर-मंतर पर किसान नेताओं का हंगामा)
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2023 12:22:32 IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के नामचीन पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 22 अप्रैल से धरना दे रहे पहलवानों को किसान नेताओं का समर्थन मिल गया है।

आज बड़ी संख्या में किसान नेता जंतर-मंतर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो किसान नेताओं ने जमकर हंगामा किया। वे पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ते हुए जंतर मंतर पर प्रदर्शन स्थल तक पहुंच गए।

राकेश टिकैत पहुंचे जंतर-मंतर

इससे पहले रविवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत जंतर-मंतर पहुंचे। यहां उन्होंने धरना दे रहे पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान किसान नेता भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ खूब गरजे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस मुद्दे पर खाप पंचायतें पहलवानों के साथ हैं। राकेश टिकैत ने सवाल उठाया कि इस मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना क्यों नहीं की जा रही है? क्या इस मुद्दे पर राहुल गांधी की आलोचना की जानी चाहिए? उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए भूत उतारना पड़ेगा। कभी मिर्ची का इस्तेमाल करना पड़ेगा तो कभी कुछ और करना पड़ेगा।

15 दिन का दिया अल्टीमेटम

बता दें कि किसान यूनियन ने ऐलान किया है जब तक भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक किसान रोज़ाना जंतर-मंतर पर आते रहेंगे। इसके अलावा किसान यूनियन ने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम भी दे दिया है। यदि 15 दिन के अंदर बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो एक बैठक होगी फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बिना अनुमति के स्तन और पेट को छुआ, रेसलर ने दर्ज कराए बयान, जानिए क्या कहा