Inkhabar

UP Nikay Chunav: चुनाव आयोग से पर्दानशीं महिलाओं को लेकर BJP ने की ये बड़ी मांग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में कल यानी गुरुवार को पहले चरण में मतदान करवाया जाना है. पूरे प्रदेश में दो चरणों में मतदान करवाया जाएगा जो 4 मई और 11 मई को करवाया जाएगा. 13 मई को उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. इसी कड़ी में कल यानी गुरुवार को उत्तर प्रदेश […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 3, 2023 22:37:21 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में कल यानी गुरुवार को पहले चरण में मतदान करवाया जाना है. पूरे प्रदेश में दो चरणों में मतदान करवाया जाएगा जो 4 मई और 11 मई को करवाया जाएगा. 13 मई को उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. इसी कड़ी में कल यानी गुरुवार को उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण में वोटिंग होने जा रही है. बता दें, पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में वोटिंग करवाई जाएगी और दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान करवाया जाएगा. इस बीच भाजपा ने मतदान से महज कुछ समय पहले राज्य निर्वाचन आयोग से बड़ी मांग कर दी है.

Inkhabar

पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सौंपा ज्ञापन

दरअसल भाजपा ने पर्दानशीं महिलाओं की पहचान सुनिश्चित किए बिना मतदान की अनुमति न देने का आग्रह किया है. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को भारतीय जनता पार्टी ने ज्ञापन सौंपकर ये मांग की है. प्रदेश महामंत्री संजय राय के नेतृत्व में राज्य निर्वाचन आयुक्त को ये ज्ञापन दिया गया है. भाजपा प्रदेश मंत्री का कहना है कि पर्दानशीं महिलाएं यदि बिना पहचान के मतदान करने पहुंचेंगी तो इससे मतदान में फर्जीवाड़े की संभावना बढ़ जाएगी. इसलिए इस संबंध में निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराने के लिए भाजपा पार्टी ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि वह पर्दानशीं महिलाओं की पहचान सुनिश्चित करें. इसके अलावा आग्रह किया गया है कि मान्य पहचान पत्र प्रस्तुत करके ही कोई भी व्यक्ति मतदान करें ताकि फर्जी वोटिंग को रोका जा सके.

 

निकाय चुनावों के लिए लिया गया फैसला

दरअसल उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर गाज़ियाबाद जिले में नगर निगम समेत 8 निकाय में 11 मई को मतदान करवाया जाएगा. 09 मई को मतदान के लिए 1500 से ज्यादा बसों को पोलिंग सेंटर पर खड़ा किया जाएगा जिसमें 900 स्कूली वाहन भी शामिल किए गए हैं. बसों की कमी के कारण स्कूलों को बंद रख कर स्कूली बसों का इस्तेमाल निकाय चुनाव के लिए किया जा रहा है. वहीं छात्रों की पढाई पर इससे कोई असर ना हो इसका ध्यान रखते हुए गाजियाबाद शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि इस दौरान स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी. बता दें, 11 मई को सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा इसलिए सभी स्कूलों में केवल दो दिन के लिए ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी.

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन