Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • काले चश्मे वाली औरत ने पल भर में गायब किये 10 लाख के जेवर, वीडियो वायरल

काले चश्मे वाली औरत ने पल भर में गायब किये 10 लाख के जेवर, वीडियो वायरल

Viral: चोर की शक्ल पर कभी उसकी असलियत नहीं लिखी होती लेकिन जब चोरी का पर्दाफ़ाश होता है तो लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं. चोरी शातिरना अंदाज में अपनी अक्ल का इस्तेमाल करता है. लेकिन आज के दौर में चोरों को पकड़ पाना थोड़ा ज्यादा मुमकिन इसलिए हो गया है क्योंकि सीसीटीवी फुटेज के जरिये […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2022 19:03:41 IST

Viral: चोर की शक्ल पर कभी उसकी असलियत नहीं लिखी होती लेकिन जब चोरी का पर्दाफ़ाश होता है तो लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं. चोरी शातिरना अंदाज में अपनी अक्ल का इस्तेमाल करता है. लेकिन आज के दौर में चोरों को पकड़ पाना थोड़ा ज्यादा मुमकिन इसलिए हो गया है क्योंकि सीसीटीवी फुटेज के जरिये वो ज्यादा देर तक बच नहीं पाते और चोर की तलाश कर ली जाती है.

काला चश्मा पहनकर महिला ने उड़ाए लोगों के होश

अभी सोशल मीडिया पर भी इस तरीके का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा जिसने सबको चौंका कर रख दिया। यह वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है, जहाँ पर एक काले चश्मे वाली महिला ने बेहद ही शातिर तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

 

पहले सुनार की दुकान में घुसी

पहले यह शातिर चोरनी गोरखपुर के एक शोरूम में घुसती है. बाकि लोगों के तरह वह भी दुकान के जाती है और दुकान के काउंटर के सामने बैठ कर जेवर देखने लग जाती है. सेल्सपर्सन महिला को हार दिखाने लगता है लेकिन वह शातिर चोरनी कुछ पसंद न आने का नाटक करती है.

 

साड़ी में हार छिपाकर महिला गायब

 

वायरल वीडियो में यह महिला काला चश्मा पहने नजर आ रही है. हार देखने के दरमियान मौका पाकर यह महिला एकसेट को अपनी साड़ी में छिपा लेती है. इसके बाद वह हारों को पसंद न आने का नाटक करती है और फिर खड़ी होकर वहाँ पर से चली जाती है.

 

पल भर में 10 लाख के जेवर गायब

शोरूम के मशरूफ दुकानदारों को इस महिला पर शक नहीं होता है और इन्हीं सब के बीच महिला दुकान से फरार भी हो जाती है. बाद में जब मामले के बारे में पता चलता है तो सब के सब हैरान रह जाते हैं. काला चश्मा पहले इस शातिर बुजुर्ग चोरनी ने सब के होश उड़ा दिए हैं.

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

Tags