Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • ‘गुलाबी साड़ी’ पर अमेरिकी शख्स का डांस वायरल, देखें वीडियो

‘गुलाबी साड़ी’ पर अमेरिकी शख्स का डांस वायरल, देखें वीडियो

नई दिल्ली। Gulabi Saree Viral Video: इंटरनेट पर ‘डांसिंग डैड’ के नाम से मशहूर अमेरिका के ​​रिकी पॉन्ड एक लोकप्रिय भारतीय गाने पर एक और डांस रील के साथ वापस आ गए हैं। इस बार, उन्होंने बॉलीवुड गानों से हटकर ट्रेंडिंग मराठी गाने ‘गुलाबी साडी’ पर डांस मूव्स दिखाए हैं। दिखाए क्लासिक मूव्स डांस रील […]

Viral Video
inkhbar News
  • Last Updated: May 29, 2024 15:33:36 IST

नई दिल्ली। Gulabi Saree Viral Video: इंटरनेट पर ‘डांसिंग डैड’ के नाम से मशहूर अमेरिका के ​​रिकी पॉन्ड एक लोकप्रिय भारतीय गाने पर एक और डांस रील के साथ वापस आ गए हैं। इस बार, उन्होंने बॉलीवुड गानों से हटकर ट्रेंडिंग मराठी गाने ‘गुलाबी साडी’ पर डांस मूव्स दिखाए हैं।

दिखाए क्लासिक मूव्स

डांस रील में पॉन्ड को इंस्टाग्राम ट्रेंड में शामिल होते और वायरल मराठी गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वो अपने सामान्य कपड़ों में कुछ क्लासिक मूव्स के साथ थिरकते हुए दिखते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ricky Pond (@ricky.pond)

हालांकि, उनके डांस मूव्स दर्शकों को प्रभावित करने के लिए काफी हैं। उन्होंने कहा कि “मैंने गड़बड़ कर दी,” नेचिजेन्स ने इस पर असहमति जताते हुए कहा कि वो “इसे फिनीश कर रहे हैं।” इस गाने को बनाने वाले संगीत कलाकार संजू राठौड़ ने भी अमेरिकी व्यक्ति के इस रील पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कमेंट में कुछ इमोजी लिखा।20 मई को साझा किए गए इस वीडियो को तीन लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 40,000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें-