Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • Viral Video: गुस्साए हाथी ने Hyundai Santro Xing पर किया हमला, वायरल हुआ वीडियो

Viral Video: गुस्साए हाथी ने Hyundai Santro Xing पर किया हमला, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली: viral video: ऐसी कई घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं जहां जंगली जानवर वाहनों पर हमला करते है। अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी एक खिलौने की तरह Hyundai Santro Xing हैचबैक […]

viral video
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2022 21:09:37 IST

नई दिल्ली: viral video: ऐसी कई घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं जहां जंगली जानवर वाहनों पर हमला करते है। अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी एक खिलौने की तरह Hyundai Santro Xing हैचबैक कार को धकेल रहा है। आपको बता दें, यह वीडियो असम के नरेंगी मिलिट्री स्टेशन, गुवाहाटी का है। इस देख ऐसा लगता है कि Santro Xing पार्किंग में खड़ी थी। फिर जंगली हाथी ने इस गाड़ी से धकियाते हुए खेलना शुरू किया।

गाड़ी को गोल-गोल घूमाया

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इस इलाके में जंगली हाथियों को देखा गया हो। इस वीडियो को देख ऐसा लगता है कि जब हाथी ने हमला किया तो कार के अंदर कोई नहीं बैठा हुआ था। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि कार को कितना नुकसान हुआ है।
जब जंगली हाथी ने गाडी को धक्का देना शुरू किया तो सैंट्रो के पहिए दायीं ओर मुड़ जाता है। इस वजह से यह Santro कार गोल-गोल घूमती नजर आ रही है। इस बात का पता नहीं चल पाया है कि हाथी को क्यों गुस्सा आया या फिर किसी ने उसे उकसाया था।

केरल में भी दिखा था ऐसा मामला

इस बीच वाहनों पर जानवरों के हमला करने की कई घटनाएं सामने आई हैं। हाल ही में एक वाइल्ड इंडियन बाइसन का तिपहिया वाहन पर हमला करते हुए एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। यह घटना केरल में हुई थी। ऐसा माना जा रहा है कि थ्री-व्हीलर के हेडलैम्प्स की वजह से वाइल्ड इंडियन बाइसन गुस्सा हो गया था। ऐसे ही एक और घटना थी जो कर्नाटक के हसनुरम से सामने आई थी, जहां एक हाथी ने होंडा अमेज पर हमला तक किया था।

जानकारों का कहना है कि जब आसपास कोई जंगली जानवर दिखे तो उनसे हमेशा एक सुरक्षित दूरी बना कर रखना बेहद जरुरी है। ये जानवर छोटी-छोटी चीजों जैसे डीजल की गड़गड़ाहट, तेज रोशनी, अचानक कोई हरकत, संगीत, हॉर्न जैसी चीजों को लेकर बेहद भावुक होते हैं। जानवर डर सकता है और सोच सकता है कि वह व्यक्ति उस पर हमला करने के लिए यहां पर आया हुआ है। इसके बाद जानवर वाहन पर हमला कर सकते हैं। यदि आपका का सामना कभी किसी जंगली जानवर या उनके झुंड से हो तो कार को किनारे खड़ा कर और उनके जाने का इंतजार करना सबसे सही तरीका है।