Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • आपको गुस्सा आता है? बच्ची ने Dalai Lama से किया सवाल, हैरान कर देगा जवाब

आपको गुस्सा आता है? बच्ची ने Dalai Lama से किया सवाल, हैरान कर देगा जवाब

नई दिल्ली : इन दिनों तिब्बत के धार्मिक नेता दलाई लामा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें एक बच्ची से बातचीत करते देखा जा सकता है. वीडियो में बच्ची बड़े ही मासूमियत के साथ दलाई लामा से सवाल करती है कि क्या आपको गुस्सा आता है? […]

dalai lama viral video
inkhbar News
  • Last Updated: January 10, 2023 19:16:44 IST

नई दिल्ली : इन दिनों तिब्बत के धार्मिक नेता दलाई लामा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें एक बच्ची से बातचीत करते देखा जा सकता है. वीडियो में बच्ची बड़े ही मासूमियत के साथ दलाई लामा से सवाल करती है कि क्या आपको गुस्सा आता है? इसपर दलाई लामा ने जो जवाब दिया है वो सुनने वाला हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है.

वायरल हो रहा है वीडियो

दरअसल जब बच्ची ने धार्मिक गुरु दलाई लामा से सवाल किया कि परमपावन, क्या आपको कभी ग़ुस्सा आता है? तो इसपर दलाई लामा बताते हैं कि ‘जब मैं बहुत गहरी नींद सो रहा होता हूं और कोई मच्छर भिनभिनाता हुआ आता है तो…’ इस दौरान धार्मिक गुरु अपने हाथ से इशारा करते हैं. इस जवान को सुनने के बाद आसपास हर कोई मुस्कुराने लगता है. वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है जहां कैप्शन में लिखा गया है, ‘वीडियो ऑफ द डे’

धर्मगुरु ने क्या दिया जवाब

सोशल मीडिया पर भी वीडियो में दलाई लामा का जवाब सुनने वाला हर कोई उनका मुरीद होता नज़र आ रहा है. वीडियो की बात करें तो इसमें एक छोटी बच्ची दिखाई दे रही है. छोटी बच्ची के हाथ में माइक है जो धार्मिक गुरु दलाई लामा से सवाल करती है. बच्ची के इस सवाल का खूबसूरत जवाब अब सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. 16 सेकंड का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को yd_tweets नाम के यूज़र ने शेयर किया है. यूज़र ने अंग्रेजी में कैप्शन लिखा है, वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज भी आ चुके हैं. लोग कमेंट सेक्शन में अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

हजारों लोगों ने किया लाइक

वायरल हो रहे इस वीडियो को @ने शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन लिखा है. इस वीडियो को 6 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार