Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • Viral : सुंदर राइटिंग के लिए वायरल हो रहा है डॉक्टर का पर्चा

Viral : सुंदर राइटिंग के लिए वायरल हो रहा है डॉक्टर का पर्चा

नई दिल्ली : आपने कई बार डॉक्टर्स की राइटिंग के लिए उनका मजाक बनते देखा होगा. ऐसा अक्सर ही देखा जाता है कि हड़बड़ी में डॉक्टर्स इस तरह लिख दिया करते हैं जिसे समझ पाना आम इंसान के लिए लगभग-लगभग नामुमकिन सा हो जाता है. शायद यही कारण है कि दुनिया भर में डॉक्टर्स की […]

Doctor Handwriting  viral on prescription slip
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2022 16:01:42 IST

नई दिल्ली : आपने कई बार डॉक्टर्स की राइटिंग के लिए उनका मजाक बनते देखा होगा. ऐसा अक्सर ही देखा जाता है कि हड़बड़ी में डॉक्टर्स इस तरह लिख दिया करते हैं जिसे समझ पाना आम इंसान के लिए लगभग-लगभग नामुमकिन सा हो जाता है. शायद यही कारण है कि दुनिया भर में डॉक्टर्स की राइटिंग को लेकर बहुत मजाक बनाया जाता है. लेकिन क्या वाकई हर डॉक्टर की राइटिंग खराब होती है? इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पर्चे को देख कर आप इस बारे में थोड़ा सोचेंगे.

केरल के डॉक्टर की है लिखावट

एक बार फिर डॉक्टर का पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस पर्चे में डॉक्टर की रइटिंग बेहद साफ़ सुथरी और पढ़ने में आसान है. इस पर्चे को देख कर सोशल मीडिया यूज़र्स हैरान भी हो रहे हैं. आपके लिए भी शायद ये पहली बार ही होगा जब आप ऐसी साफ़ सुथरी राइटिंग वाले डॉक्टर के पर्चे को देखेंगे. इस समय ये प्रिस्क्रिप्शन काफी सुर्खियां बटोर रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर इस पर्चे को शेयर करने वाले अकाउंट का नाम @Thalapathiramki है. उन्होंने इसके साथ एक कमाल का कैप्शन भी दिया है.

शेयर करने के साथ वायरल

जानकारी के अनुसार इस पर्चे को लिखने वाला डॉक्टर केरल का है जिसकी जानकारी कैप्शन में मिलती है. यूज़र @Thalapathiramki अपनी इस पोस्ट को साझा करते हुए इस पर कैप्शन लिखते हैं कि “केरल के डॉक्टर के हाथों की लिखावट” इस लिखावट को देख कर आप भी दंग रह जाएंगे. ये लिखावट किसी आम व्यक्ति से भी अधिक सुंदर है. शेयर करने के साथ ही ये पोस्ट वायरल होने लगी. जहां अब तक इस पोस्ट पर हजारों लोग कमेंट कर चुके हैं. एक सोशल मीडिया यूज़र ने तो इस राइटिंग को प्रिंटिंग मशीन की राइटिंग ही बता दिया है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव