Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • मजदूर के इस परिश्रम को देख आप भी हो जाएंगे Emotional, वायरल हुआ वीडियो

मजदूर के इस परिश्रम को देख आप भी हो जाएंगे Emotional, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली : कहा जाता है कि ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’. ये बात सटीक बैठती है इन दिनों वायरल हो रहे इस वीडियो पर. जीवन कितने मुश्किलों से भरा है इस बात का अंदाजा इस वीडियो को देख कर लगाया जा सकता है. वीडियो में एक दिव्यांग शख्स बैसाखी के सहारे […]

man viral video
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2022 21:08:09 IST

नई दिल्ली : कहा जाता है कि ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’. ये बात सटीक बैठती है इन दिनों वायरल हो रहे इस वीडियो पर. जीवन कितने मुश्किलों से भरा है इस बात का अंदाजा इस वीडियो को देख कर लगाया जा सकता है. वीडियो में एक दिव्यांग शख्स बैसाखी के सहारे जी तोड़ मेहनत करना नज़र आ रहा है. इस वीडियो को देख कर पूरे इंटरनेट पर सोशल मीडिया यूज़र्स इमोशनल नज़र आ रहे हैं.

https://twitter.com/tarksahitya/status/1552192619538616322?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1552192619538616322%7Ctwgr%5E9f2bf3e93802ffd00d1623bbed21a9add8cca6b1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fviral-video-watch-emotional-video-of-man-walks-with-the-help-of-crutches-seen-carrying-cement-sacks-3211438

वायरल हो रहा वीडियो

कई बार जीवन की मुश्किलों में भी हार ना मानना अपने आप में ही जीत होती है. इन दिनों वायरल हो रहा ये वीडियो भी कुछ इसी तरह की सीख दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी अपंगता के बाद भी पूरी मेहनत से काम कर रहा है. ये वीडियो काफी प्रेरणादायक भी है जो इस समय काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है. वीडियो में दिखाई देने वाले शख्स की एक टांग नहीं हैं वह बैसाखी के बल पर ही मेहनत कर रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक कुल 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और 29 हज़ार लोगों ने इसे लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो को देख कर भावुक हो रहे हैं.

वीडियो में क्या है?

वीडियो की शुरुआत में एक ट्रक खड़ा होता है जिसमें कई सीमेंट की बोरियो को रखे हुए देखा जा सकता है. खड़े ट्रक का पीछे का हिस्सा भी खुला हुआ है. तभी ट्रक पर खड़ा शख्स एक-एक कर सीमेंट की बोरियों को आ रहे मजदूरों के कंधों पर रखता है. वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में एक खड़ा ट्रक दिखाई दे रहा है. इसी बीच एक शख्स दिखाई देता है, जो असल में दिव्यांग हैं और बैशाखी के सहारे से सीमेंट की बोरी को लेकर अंदर जाता है. वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स एक पैर पर खड़ा है. वह पहले कंधे पर बोरी रखकर बैलेंस बनाता है और फिर दोनों हाथों से बैशाखी पकड़ता है. इस समय ये वीडियो हर किसी के दिल को छू रहा है.

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण