Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • किसान की पत्नी ने गुपचुप तरीके से शुरू की मॉडलिंग, फिर बन गई करोड़पति

किसान की पत्नी ने गुपचुप तरीके से शुरू की मॉडलिंग, फिर बन गई करोड़पति

Trending News: आज का दौर मॉडर्न है. लिहाजा आजकल के ज़माने में सब कुछ संभव है. जब से सोशल मीडिया की पहुँच तेज हुई है तब से आए दिन इंटरनेट पर कुछ-न-कुछ वायरल होता रहता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक किसान की पत्नी की कहानी वायरल हो रही है. इस कहानी के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2022 17:03:30 IST

Trending News: आज का दौर मॉडर्न है. लिहाजा आजकल के ज़माने में सब कुछ संभव है. जब से सोशल मीडिया की पहुँच तेज हुई है तब से आए दिन इंटरनेट पर कुछ-न-कुछ वायरल होता रहता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक किसान की पत्नी की कहानी वायरल हो रही है. इस कहानी के बारे में हम आपको बताये उससे पहले आपको बता दें, इस किसान की पत्नी अपनी सनसनीखेज तस्वीरों से लोगों पर कहर बरसा रही है और बदले में करोड़ों रुपए भी कमा रही है.

 

किसान की बीवी बनी मॉडल

 

दरअसल यह कहानी, देश की तो नहीं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक किसान की है. खबरों के मुताबिक इस किसान की बीवी का नाम हनी (Honey) है. Honey का पति किसानी का काम करता है. Honey अपने घर में अकेले पल बिताया करती थी ऐसे में उसने सोचा कि क्यों न कुछ किया जाए. अब उसने अपने पति से बताए बगैर ही घर पर एक फोटोशूट का प्लान बनाया। Honey ने चुपके से अपनी एक सहेली की मदद से मॉडलिंग भी शुरू कर दी.

 

 

ऑनलाइन मॉडलिंग और फिर….

खबरों के मुताबिक Honey का पति जब भी खेती करने अपने घर से बाहर जाता तो Honey अपना अकेलापन दूर करने के लिए गुपचुप तरीके से मॉडलिंग शुरू कर दी. इसके बाद Honey की तस्वीरें हिट होने लगी. इसके बाद Honey ने एक वेबसाइट को अपनी सुपरहॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें बेचनी शरू कर दीं. इसके बदले में उसे मोटे पैसे मिलने शुरू हो गए.

 

Inkhabar

किसान की पत्नी बनी करोड़पति

बस फिर क्या था….? आलम ऐसा आया कि देखते ही देखते Honey सोशल मीडिया पर भी हिट हो गई. अब Honey के चाहने वालों की तादाद भी बढ़ने लगी. अब हालात ऐसे हैं कि यह युवती अपनी हॉटनेस और अंदाज़ से एक महीने में करीब 25-30 लाख रुपए कमा लेती है. कुछ ही महीनों में Honey करोड़पति भी बन गई. वक़्त बीतने के साथ ही उसने अपने पति को पूरी कहानी बता दी. फिर Honey का पति उसपर बेशुमार खुश हुआ और अब किसान की बीवी खुलकर मॉडलिंग करती है.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना