Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • Video: विंडो सीट के लिए विमान में छिड़ी जंग, आपस में भिड़े यात्री

Video: विंडो सीट के लिए विमान में छिड़ी जंग, आपस में भिड़े यात्री

नई दिल्ली: ट्रेन या बस में यात्रियों के बीच विंडो सीट की लड़ाई देखना काफी आम बात है लेकिन क्या आपने कभी विमान के अंदर इसी तरह की लड़ाई देखी है? ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विमान में सफर करने वाले यात्री आपस में लड़ाई करते […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2023 17:18:36 IST

नई दिल्ली: ट्रेन या बस में यात्रियों के बीच विंडो सीट की लड़ाई देखना काफी आम बात है लेकिन क्या आपने कभी विमान के अंदर इसी तरह की लड़ाई देखी है? ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विमान में सफर करने वाले यात्री आपस में लड़ाई करते दिखाई दे रहे हैं. सीट की ये लड़ाई इतनी गंभीर होती दिखाई दे रही है कि यात्री आपस में थप्पड़ बरसाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

मामला धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि इसमें मजबूरन केबिन-क्रू को बीच-बचाव में आगे आना पड़ा. डेली स्टार की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ये मामला माल्टा (Malta) से लंदन (London) जा रही Ryanair Airline की एक फ्लाइट में ये पूरी घटना घटी थी. ये पूरा बवाल पिछले ही हफ्ते का है जहां सिटिंग अरेंजमेंट्स को लेकर दो यात्री आपस में भिड़ गए. इस दौरान विमान के अंदर का दृश्य किसी जंग के मैदान में बदल गया. दोनों को शांत करवाने के लिए कई यात्रियों को भी बीच-बचाव में आना पड़ा. हालांकि इस बीच किसी यात्री ने दोनों का एक वीडियो भी बना लिया जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हाथापाई पर पहुंच गई बात

बताया जा रहा है कि विंडो सीट को लेकर शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में हाथापाई और मारपीट में बदल गया. इस बीच दोनों यात्री थप्पड़ और लात मुक्के चलाने से भी पीछे नहीं हटे. दोनों के बीच गाली-गलौज भी हुई जिसके बाद फलाइट के अंदर अफरातफरी फैल गई. बताया जा रहा है कि ब्रिटिश यात्री एक अमेरिकी यात्री को उसकी विंडो सीट तक जाने नहीं दे रहा था. दोनों के बीच सीट को लेकर बहस शुरू हुई थी जिसके बाद हाथापाई हुई. इस बीच प्लेन में लोग – ‘लड़ाई मत करो, ऐसे कोई घर नहीं पहुंच पाएगा’ चिल्ला रहे थे.

आए दिन वायरल होते हैं वीडियोज़

हालांकि विमान में इस तरह की घटना का होना कोई नई बात नहीं है. आए दिन इस तरह के वीडियोज़ सामने आते रहते हैं. बहरहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके लेकर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.