Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • JCB पर निकाली दूल्हे की बारात,कागज की तरह उड़ाए लाखों रुपये, वीडियो वायरल

JCB पर निकाली दूल्हे की बारात,कागज की तरह उड़ाए लाखों रुपये, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक अनोखी शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि घरवालों में शादी की इतनी ज्यादा खुशी है कि वह जेसीबी से घर की छत पर चढ़कर कागज की तरह नोटों की […]

jcb
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2024 12:20:49 IST

नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक अनोखी शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि घरवालों में शादी की इतनी ज्यादा खुशी है कि वह जेसीबी से घर की छत पर चढ़कर कागज की तरह नोटों की बारिश करने लगे. ये वीडियो पूरे सिद्धार्थनगर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

अनोखी शादी

बता दें यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में एक अनोखी शादी की चर्चा पूरी बस्ती में हो रही है. ये शादी चर्चा का केंद्र इसलिए बना हुआ है.क्योंकि इस शादी के दौरान बारात छत और जेसीबी पर चढ़कर नोटों की गड्डी उड़ा रहे थे. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में लड़के के घरवाले 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के नोटों को कागज की तरह हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं और नीचे मौजूद लोग हवा में उड़ते नोटों को लूटते नजर आ रहे हैं.

वीडियो वायरल

https://x.com/ndtvindia/status/1859052251236757989
जानकारी के मुताबिक वीडियो देवलहवा गांव के निवासी अफजाल और अरमान के शादी का है. बारात के निकलने के दौरान लड़के के परिवार ने लगभग 20 लाख रुपये खर्च किये. युवकों ने जेसीबी और छत पर चढ़कर नोटों को कागज की तरह हवा में उछाल दिया और इस वजह से यह वीडियो पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है.

ये भी पढ़े: जनता पिस रही है… दिल्ली में प्रदूषण पर भड़के लोग, iTV सर्वे में BJP-AAP दोनों को लताड़ा!