Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • पति ने कहा-तुम्हारे चक्कर में गर्लफ्रेंड नाराज हो गई, फिर बीवी ने कर दिया ये….

पति ने कहा-तुम्हारे चक्कर में गर्लफ्रेंड नाराज हो गई, फिर बीवी ने कर दिया ये….

Viral: आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने निकलकर आया है. जहाँ पर एक मियां-बीवी के दरमियान गर्लफ्रेंड आ गई और फिर पूरा मामला इस कदर पेचीदा हो गया कि वाकया थाने तक पहुँचा। बात उस वक़्त ज्यादा बिगड़ी जब पति ने सरेआम अपनी बीवी को छोड़ने की धमकी दी और कहने लगा कि […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2022 21:31:18 IST

Viral: आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने निकलकर आया है. जहाँ पर एक मियां-बीवी के दरमियान गर्लफ्रेंड आ गई और फिर पूरा मामला इस कदर पेचीदा हो गया कि वाकया थाने तक पहुँचा। बात उस वक़्त ज्यादा बिगड़ी जब पति ने सरेआम अपनी बीवी को छोड़ने की धमकी दी और कहने लगा कि उसके चलते उसकी माशूका नाराज़ है.

 

बीवी को छोड़ने के लिए तैयार

 

दरअसल, यह पूरा मामला आगरा का है. खबरों की मानें तो, यहाँ के सदर इलाके की एक महिला अपने पति की तहरीर लेकर पहुँची और पुलिस को पूरे मामले की इत्तिला दी. महिला ने दुखी होते हुए बताया कि उसका पति उसके साथ किस कदर का बर्ताव रखता है और अपनी प्रेमिका के लिए उससे रिश्ता तोड़ने को तैयार है.

 

पति ने कहा: तुम मेरे टाइप की नहीं हो

 

महिला की शादी चार साल पहले गुजरात के जामनगर के एक युवक से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद उसके पति ने उससे कहा कि तुम मेरे टाइप नहीं हो, मैंने परिवार के चलते शादी कर ली है और मेरी एक गर्लफ्रेंड भी है. महिला का कहना है कि उसका पति उसे कभी घुमाने लेकर नहीं जाता था और जब भी वह उससे इस बारे में बात करती वह टाल जाता था.

 

मामले की होगी तफ्तीश

 

इतना ही नहीं पति ने यह भी कहा कि मेरी प्रेमिका तुम्हारी वजह से नाराज हो जाती है। महिला ने यह भी कहा कि उसने कई दिनों से खाना नहीं खाया है और उसके पति ने कभी अपने पति होने का फ़र्ज़ नहीं निभाया है. वह बहुत अकेला महसूस करती है। इस संबंध में सदर थाना प्रभारी का कहना है कि दहेज प्रताड़ना व जान से मारने की धमकी देने का मामला में दर्ज किया गया है और इस मामले में तफ्तीश की जाएगी।

 

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक