Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • अपने कपड़े ठीक करती नजर आईं IAS टीना डाबी फिर लोगों ने क्यों की तारीफ?

अपने कपड़े ठीक करती नजर आईं IAS टीना डाबी फिर लोगों ने क्यों की तारीफ?

Tina Dabi Viral Video: IAS टीना डाबी आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. बता दें, टीना देश के सबसे मशहूर और खूबसूरत आईएएस अफसरों में शामिल है. लेडी अफसर कहीं पर भी जाती है तो उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया छाने लग जाती है. टीना डाबी इस वक़्त […]

अपने कपड़े ठीक करती नजर आईं IAS टीना डाबी फिर लोगों ने क्यों की तारीफ?
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2023 21:01:36 IST

Tina Dabi Viral Video: IAS टीना डाबी आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. बता दें, टीना देश के सबसे मशहूर और खूबसूरत आईएएस अफसरों में शामिल है. लेडी अफसर कहीं पर भी जाती है तो उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया छाने लग जाती है. टीना डाबी इस वक़्त राजस्थान में तैनात है और IAS टीना का एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर आग की तरह फ़ैल रहा है.

क्या है ये वीडियो

इससे पहले हम आपको वीडियो के बारे में बताएं आपको बता दें, लोग इस वीडियो को देखते ही लेडी अफ़सर पर खुलकर प्यार जाहिर कर रहे हैं. यूट्यूब रील्स पर वायरल हो रहे वीडियो में टीना डाबी को एक कार्यक्रम के दौरान बैठे हुए देखा जा सकता है. उनके पीछे पुलिस अफ़सर के अलावा बाकी लोग भी खड़े हैं. टीना डाबी इस दौरान सादे से कपड़े पहने नज़र आ रही हैं. लेकिन इस सादगी से भरे लिबास में भी टीना डाबी हमेशा की तरह खूबसूरत नज़र आ रही हैं. वीडियो वायरल क्यों हुआ? दरअसल, उसके सीने के पास कपड़े ठीक नहीं थे जिसे उन्होंने बड़ी ही सादगी से ठीक किया और फिर उसके ऊपर दुपट्टा भी पहन लिया।

 

लोग कर रहे हैं पसंद

फैंस उनके इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को 581,000 लोगों ने लाइक किया है. इसके अलावा 1300 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘टीना डाबी मैम की तरह हर लड़की का करियर पहले होना चाहिए। वहीं एक शख्स ने लिखा, ”इतनी खूबसूरत मैम का मुकाबला कोई नहीं कर सकता.” एक ने कमेंट किया, “मुझे आप पर फख्र है, मैंने आपके मुश्किल हालातों की कहानी को देखा और पढ़ा है. मेरी दुआ है कि आप हर बुलंदी को हासिल करें।

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक