Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • Kushinagar video : युवक ने छत पर फहराया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार

Kushinagar video : युवक ने छत पर फहराया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार

कुशीनगर : आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे होने पर पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है. जहां देश के जवान और आम नागरिक अपनी ओर से प्रयास कर कई तरह के रिकॉर्ड दर्ज़ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुशीनगर में पाकिस्तान (Pakistan) के प्रति प्रेम देखने को मिला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब […]

kushinagar pakistani's flag hosting man
inkhbar News
  • Last Updated: August 13, 2022 21:28:38 IST

कुशीनगर : आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे होने पर पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है. जहां देश के जवान और आम नागरिक अपनी ओर से प्रयास कर कई तरह के रिकॉर्ड दर्ज़ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुशीनगर में पाकिस्तान (Pakistan) के प्रति प्रेम देखने को मिला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक द्वारा अपनी छत पर पाकिस्तानी झंडा गहराया गया. वीडियो उत्तरप्रदेश के कुशीनगर का बताया जा रहा है.

छत पर लगाया पाकिस्तान का झंडा

वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो इसे लेकर खूब बवाल हुआ. लोग युवक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वीडियो को देखने वालों में आक्रोश फ़ैल गया. इस आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया. जानकारी के अनुसार वीडियो तरयासुजान थाना क्षेत्र के बेंदूपार मुस्तकिल गांव में रफीक नाम के युवक का है जिसने पाकिस्तानी झंडा फहराया. वायरल होने के बाद पुलिस को भी इस युवक की जानकारी मिली. आनन फानन में पुलिस आरोपी युवक के घर पर जा पहुंची और उसकी छत से पकिस्तान का झंडा उतरवाया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक की मानें तो सूचना मिलने के बाद मकान से झंडा उतरवा दिया गया है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार युवक के परिवार ने उसे ऐसा करने से रोका था लेकिन युवक ने अपनी जिद में आकर ऐसा किया. वीडियो को शुभांकर मिश्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया है. बहरहाल वीडियो अभी भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन पुलिस की गिरफ़्तारी से मामला शांत है.

जारी है हर घर तिरंगा अभियान

स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है, जिसके तहत सरकार 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों से अपने घरों में तिरंगा लगाने और इसे फहराने की अपील की है. पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि सभी लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगे की डीपी लगाकर इस अभियान को और सशक्त बनाएं। अब पीएम की अपील के बाद लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगे की फोटो लगानी शुरू कर दी है. आज हर-घर तिरंगा अभियान के तहत हर कोई अपने घर पर तिरंगा तो फहरा रहे हैं.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना