Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • चाची-मामी से निकाह करने का आईडिया निकाल लाया मौलाना, बातें सुनकर पकड़ लेंगे सिर

चाची-मामी से निकाह करने का आईडिया निकाल लाया मौलाना, बातें सुनकर पकड़ लेंगे सिर

वायरल हो रहे वीडियो में मौलाना कह रहा है कि आप जिससे पर्दा करेंगे, उससे निकाह कर सकते हैं। जो महरम है, जिनसे पर्दा नहीं है आप उससे शादी नहीं कर सकते।

islam
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2025 14:17:25 IST

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कई ऐसे रहते हैं, जिसे देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं। ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखकर के बाद हम अपना सिर पकड़ लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

किससे कर सकते हैं निकाह

वायरल हो रहे वीडियो में मौलाना कह रहा है कि आप जिससे पर्दा करेंगे, उससे निकाह कर सकते हैं। जो महरम है, जिनसे पर्दा नहीं है आप उससे शादी नहीं कर सकते। जिनसे आपको पर्दा है, उससे निकाह कर सकते हैं। जैसे चाची-मामी है तो उनसे पर्दा हैं क्योंकि उन दोनों से आपका रिश्ता टेम्पररी है क्योंकि वो चाचा और मामा के निकाह में हैं। अगर चाचा तलाक दे दे तो आपकी शादी चाची से हो सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DHARMA HINDUSTAN (@dharmahindustan)

गंदगी फैला रहे

इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि सनातन में चाची-मामी मां जैसी ही होती हैं। एक यूजर ने लिखा है कि इन्हें सिर्फ नर-मादा से मतलब है। एक यूजर ने लिखा है कि भगवान का शुक्र है कि मैंने हिंदू धर्म में जन्म लिया है। एक यूजर ने लिखा है कि ये मौलाना इस तरह की बातें बोलकर गंदगी फैला रहा है।

 

संबंध बनाते ही ट्रंप को आई बेटी की याद, बिस्तर पर प्रेमिका से बोला-तुम मेरी बेटी जैसी हो लाजबाव

युवाओं के लिए भाजपा ने किया ऐसा ऐलान केजरीवाल के उड़ गए होश, बैठे-बैठे लगा दिया बड़ा आरोप

भयंकर शीतलहर की चपेट में कांग्रेस! दिल्ली चुनाव में नेताओं को मारी ऐसी ठंडी भड़क गए राहुल, सबको सुनाई खरी-खरी